Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़adani company sanghi industries share crash price below 95 rs detail is here

₹91 पर आया अडानी का यह शेयर, बाजार में हाहाकार के बीच सहमे निवेशक

  • सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सीमेंट कंपनी- सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 4 फीसदी टूट गए। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 156.20 रुपये है। यह भाव 15 जनवरी 2024 को था। वहीं, 20 मार्च 2024 को शेयर 83 रुपये पर बंद हुआ।

₹91 पर आया अडानी का यह शेयर, बाजार में हाहाकार के बीच सहमे निवेशक
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 10:44 AM
पर्सनल लोन

शेयर बाजार में मचे हाहाकार का असर गौतम अडानी समूह की कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज पर भी पड़ा है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सीमेंट कंपनी- सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 4 फीसदी टूट गए। कारोबार के दौरान शेयर की कीमत 91 रुपये के निचले स्तर पर आ गई। वहीं, कारोबार के अंत में यह शेयर 3.64% टूटकर 91.34 रुपये पर बंद हुआ। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 156.20 रुपये है। यह भाव 15 जनवरी 2024 को था। वहीं, 20 मार्च 2024 को शेयर 83 रुपये पर बंद हुआ।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

हाल ही में सीमेंट कंपनी- सांघी इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। इस तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 88.82 करोड़ रुपये था। यह एक साल पहले की इसी तिमाही के 189.43 करोड़ के लॉस से कम है। सेल्स की बात करें तो 33.98% बढ़कर 223 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जून 2023 तिमाही में यह 166.35 करोड़ रुपये था।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

सांघी इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 75 फीसदी तो पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25 फीसदी की हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में अंबुजा सीमेंट्स के पास 15,00,45,102 शेयर या 58.08 फीसदी की हिस्सेदारी है। SZF प्राइवेट लिमिटेड की बात करें तो 2.66 फीसदी हिस्सेदारी सांघी इंडस्ट्रीज में है। यह हिस्सेदारी 68,84,000 शेयर के बराबर है।

सांघी इंडस्ट्रीज के प्रमुख प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा 789.63 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसका मुनाफा 1,135.46 करोड़ रुपये था। परिचालन आय 8,311.48 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,712.90 करोड़ रुपये थी।

शेयर बाजार में भूचाल

बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार में भूचाल सा मच गया। बीएसई सेंसेक्स 2,222.55 अंक का गोता लगाकर 78,759.40 और एनएसई निफ्टी 662.10 अंक टूटकर 24,055.60 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को बाजार की गिरावट की वजह से निवेशकों को 17 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें