3 बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, पिछले साल ₹90 पर आया था IPO, आपका है दांव?
- Bonus Share: एक्सेलेरटेब्स इंडिया के शेयर (Acceleratebs India Ltd) इस सप्ताह फोकस में रहेंगे। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2% चढ़कर 324.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।
Bonus Share: एक्सेलेरटेब्स इंडिया के शेयर (Acceleratebs India Ltd) इस सप्ताह फोकस में रहेंगे। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2% चढ़कर 324.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी अपने इलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है और अब इसके लिए रिकॉर्ड डेट नजदीक आ रहा है। बता दें कि हाल ही में एक्सेलेरेट्स इंडिया ने 3:5 के रेशियो में बोनस इश्यू की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि कंपनी हर पांच पर 3 शेयर फ्री में देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 12 सितंबर 2024 है।
90 रुपये पर आया था IPO
बता दें कि IPO लिस्टिंग के बाद पहली बार कंपनी बोनस शेयर दे रही है। कंपनी पिछले साल 19 जुलाई को बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध हुई थी। इसका आईपीओ पिछले साल जुलाई में ₹90 के भाव पर आया था। यानी आईपीओ प्राइस से अब तक यह शेयर 261% चढ़ गया है। बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, एक्सेलेरेट्स इंडिया के शेयरों में 2024 में अब तक 89.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 10 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 404.95 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 136 रुपये है। इसका मार्केट कैप 69.81 करोड़ रुपये है।
क्या है बोनस शेयर
आपको बता दें कि शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर एक तय रेशियो में जारी किए जाते हैं। उदाहरण के लिए, मान लें कि कोई कंपनी 3:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करती है। इसका मतलब है कि आपको अपने पोर्टफोलियो में प्रत्येक 1 शेयर के लिए 3 शेयर प्राप्त होंगे। इसलिए, यदि आपके पास कंपनी में 100 शेयर हैं, तो आपको 300 बोनस शेयर प्राप्त होंगे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।