Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़5 breakout stocks suggested by Sumeet Bagadia may make huge profits today

सुमीत बगड़िया के सुझाए 5 ब्रेकआउट शेयर आज करा सकते हैं तगड़ा मुनाफा

  • Stocks to Buy 10 September: सुमित बगड़िया ने शाह अलॉयज, सिनकॉम फॉर्मूलेशन, जीपी पेट्रोलियम्स, इंडो एमाइन्स और टीबीजेड में खरीदारी की सलाह दी है। आइए जानें इन्हें किस भाव पर खरीदें, क्या टार्गेट रखें और कहां स्टाप लॉस लगाकर रखें...

Drigraj Madheshia मिंटTue, 10 Sep 2024 03:05 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stocks to Buy 10 September: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगड़िया ने कहा कि निफ्टी के लिए 24,750 से 24,800 जोन महत्वपूर्ण बने रहेंगे। स्टॉक-स्पेसिफिक अप्रोच को बनाए रखना होगा और ब्रेकआउट स्टॉक को देखना निवेशकों के लिए एक उपयुक्त इंट्राडे ट्रेडिंग टिप हो सकता है। आज खरीदने के लिए ब्रेकआउट स्टॉक के संबंध में सुमित बगड़िया ने पांच शेयरों शाह अलॉयज, सिनकॉम फॉर्मूलेशन, जीपी पेट्रोलियम्स, इंडो एमाइन्स और टीबीजेड में खरीदारी की सलाह दी है। आइए जानें इन्हें किस भाव पर खरीदें, क्या टार्गेट रखें और कहां स्टॉप लॉस लगाकर रखें ताकि नुकसान कम हो…

 

सुमित बगाड़िया के इंट्राडे स्टॉक्स

1. शाह अलॉयज: इस शेयर को 82.75 रुपये में खरीदें, टार्गेट 87.50 रुपये का रखें और स्टॉप लॉस 79.50 रुपये पर लगाकर रखें।

2. सिनकॉम फॉर्मूलेशन: इस शेयर पर आप 26.77 पर दांव लगा सकते हैं। सिनकॉम फॉर्मूलेशन का टार्गेट प्राइस 28.50 रुपये रखें और स्टॉप लॉस 25.85 रुपये का लगाना न भूलें।

3. जीपी पेट्रोलियम्स: 93 रुपये के टार्गेट के लिए जीपी को 87.65 रुपये में खरीदें और स्टॉप लॉस 84.50 पर लगाकर रखें।

4. इंडो एमाइन्स: इस शेयर को 230.38 में खरीदें, टार्गेट 245 का रखें और स्टॉप लॉस 223 रुपये का लगाकर चलें।

5. टीबीजेड: 270.35 रुपये में खरीदें, टार्गेट 285 रुपये का रखें साथ में स्टॉप लॉस 260 रुपये पर लगाना न भूलें।

बता दें वैश्विक बाजारों में आंशिक रिकवरी के बाद भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। निफ्टी 84 अंक बढ़कर 24,936 अंक पर बंद हुआ, BSE सेंसेक्स 375 अंक बढ़कर 81,559 पर बंद हुआ, जबकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 540 अंक बढ़कर 51,117 पर बंद हुआ।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें