₹1 से कम के इन 3 छोटकू शेयरों में उछाल, एनएसई पर 42 स्टॉक्स में लगा अपर सर्किट
- Penny Stocks: शेयर मार्केट में तेजी के बीच आज एनएसई पर 2383 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से 1544 हरे और केवल 770 लाल निशान पर हैं। इनमें से 26 शेयर 52 हफ्ते के हाई और 20 लो पर हैं। जबकि, 42 में अपर सर्किट और 10 में लोअर सर्किट लगा है।

Penny Stocks: शेयर मार्केट में तेजी के बीच आज एनएसई पर 2383 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें से 1544 हरे और केवल 770 लाल निशान पर हैं। इनमें से 26 शेयर 52 हफ्ते के हाई और 20 लो पर हैं। जबकि, 42 में अपर सर्किट और 10 में लोअर सर्किट लगा है। आज उछलने वाले शेयरों में 3 ऐसे छोटकू शेयर हैं, जिनकी कीमत एक रुपया से भी कम है। शुरुआती कारोबार में जीएसीएम टेक्नोलॉजी में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा था। इस लिस्ट में सिटी नेटवर्क और सांवरिया कंज्यूमर भी हैं।
सुबह 10 बजे के करीब जीएसीएम टेक्नोलॉजी में 2.70 पर्सेंट की तेजी के साथ 76 पैसे पर पहुंच गया है। ऑर्डर बुक में 2662549 शेयर खरीदारी के लिए लगे थे। जबकि, 507799 सेल के लिए लगे थे।
दूसरी ओर सिटी नेटवर्क 1.18 पर्सेंट ऊपर 86 पैसे पर ट्रेड कर रहा था। पिछले छह महीने में इसने 32 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। सांवरिया 47 पैसे पर स्थिर है। इस साल इसने 17 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।
इन शेयरों को कोई बेचने को नहीं तैयार
अन्य शेयरों की बात करें तो शारदा इन्फ्रा प्रोजेक्ट 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 98.30 रुपये पर पहुंच गया है। इस स्टॉक को खरीदने के लिए ऑर्डरबुक में 81099 शेयर लगे हैं, लेकिन कोई बेचने को तैयार नहीं है।
नॉर्बन टी एंड एक्सपोर्ट लिमिटेड भी 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 21.25 रुपये पर है। इस स्टॉक को भी आज कोई बेचने को तैयार नहीं है।
शेयर मार्केट में रौनक के बीच सेंसेक्स 79000 के पार चला गया है। सुबह सवा 10 बजे के करीब सेंसेक्स 558.78 अंक या 0.71 % की उछाल के साथ 79,031.26 पर था। जबकि, निफ्टी तेजी के दोहरे शतक की ओर बढ़ रहा था। निफ्टी 179 अंकों की उछाल के साथ 23929 पर पहुंचने में कामयाब रहा।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।