3 एक्सपर्ट्स इन 8 शेयरों को लेकर हैं बुलिश, आज इस भाव में खरीदें
- Stocks To Buy: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। जबकि, आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक आइडिया सुझाए हैं। वहीं, प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख ने तीन स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है।
Stocks To Buy: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। जबकि, आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक आइडिया सुझाए हैं। वहीं, प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख ने तीन स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें सीईएटी एलटीडी, कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
सुमित बगड़िया के शेयर
सिएट लिमिटेड: बगड़िया ने सिएट लिमिटेड को 3481 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 3139 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए 3253.45 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।
कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड: बगड़िया ने कैंपस एक्टिववियर को 315.80 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ में 338 रुपये के टार्गेट के लिए स्टॉप लॉस को 304 रुपये पर रखने को कहा है।
गणेश डोंगरे के शेयर
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL): डोंगरे ने एचपीसीएल को 430 रुपये के टार्गेट के लिए 400 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए 410 रुपये में खरीदारी की सलाह दी है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL): डोंगरे ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 293 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, जो 305 रुपये के टार्गेट के लिए 285 रुपये पर स्टॉप लॉस के लिए है।
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड: डोंगरे ने 1340 रुपये के लक्ष्य मूल्य के लिए स्टॉप लॉस को 1290 रुपये पर रखते हुए आईसीआईसीआई बैंक को 1308 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।
वैशाली पारेख के शेयर
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड : पारेख ने महिंद्रा एंड महिंद्रा को 3,049 रुपये में खरीदने, 3,160 रुपये का टार्गेट रखने और 2,995 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
वीए टेक वाबाग लिमिटेड : वैशाली ने वाबाग को 1,646 रुपये में खरीदने, टार्गेट 1,720 रुपये पर रखने और 1,615 पर स्टॉप लॉस पर लगाने की सिफारिश की है।
टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड : पारेख ने इस शेयर को 157.80 रुपये में खरीदने, 165 रुपये का लक्ष्य रखने और स्टॉप लॉस 154 रुपये पर लगाने की सलाह दी है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)