12 stocks including ONGC Indigo RVNL IndusInd Bank will be in focus today ONGC, इंडिगो, RVNL, इंडसइंड बैंक समेत 12 शेयर आज फोकस में रहेंगे, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़12 stocks including ONGC Indigo RVNL IndusInd Bank will be in focus today

ONGC, इंडिगो, RVNL, इंडसइंड बैंक समेत 12 शेयर आज फोकस में रहेंगे

Stocks in Focus Today: ONGC, इंडिगो, आरवीएनएल, इंडसइंड बैंक के चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे आज आने वाले हैं। वहीं, शेयर बाजार में कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर टिकी होगी।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
ONGC, इंडिगो, RVNL, इंडसइंड बैंक समेत 12 शेयर आज फोकस में रहेंगे

Stocks in Focus Today: आज शेयर बाजार में कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर टिकी होगी, क्योंकि इनसे जुड़े बड़े अपडेट्स मार्केट को दिशा दे सकते हैं। घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50, मिश्रित वैश्विक बाजार संकेतों के बाद बुधवार को सतर्क नोट पर खुलने की उम्मीद है।

ONGC, इंडिगो, आरवीएनएल, इंडसइंड बैंक

इन चार कंपनियों के चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे आज आने वाले हैं, जिससे इनके शेयरों में उतार-चढ़ाव की संभावना है। निवेशक कंपनियों के प्रदर्शन और भविष्य के संकेतों को लेकर सतर्क हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 2025-26 के लिए 3 अरब डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) के फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। यह फैसला बैंक की विकास और विस्तार रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज

कंपनी ने Q4 में शुद्ध लाभ 465 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के 97 करोड़ रुपये से करीब 5 गुना ज्यादा है। यह उछाल सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में मजबूती का संकेत देता है।

टोरेंट फार्मा

कंपनी का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 10.9% बढ़कर 498 करोड़ रुपये हुआ, जबकि राजस्व 7.8% की वृद्धि के साथ 2,959 करोड़ रुपये रहा। डॉमेस्टिक मार्केट में मजबूती प्रमुख वजह है।

यूनाइटेड स्पिरिट्स

Q4 में कंपनी का शुद्ध लाभ 75% बढ़कर 421 करोड़ रुपये पहुंचा। प्रीमियम ब्रांड्स की मांग और लागत नियंत्रण ने इस वृद्धि में अहम भूमिका निभाई।

केपीआर मिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के तीन प्रमोटर्स टेक्सटाइल फर्म में अपनी 3.2% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकते हैं। इससे शेयरों में अस्थिरता आ सकती है।

इरकॉन इंटरनेशनल

रेलवे ने कंपनी को बेंगलुरु और मैसूर डिवीजन में 778 किमी रूट पर 'कवच' ट्रेन कोलिजन एवॉइडेंस सिस्टम लगाने का 253.6 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। यह डील कंपनी के रेवेन्यू को बूस्ट करेगी।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट की आज कैसी होगी चाल, हरे होंगे सेंसेक्स-निफ्टी या होंगे लाल

ग्लैंड फार्मा

Q4 में कंपनी का शुद्ध लाभ 3.1% घटकर 186.5 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार की उम्मीदों से कम है। एक्सपोर्ट और डोमेस्टिक मार्केट में दबाव प्रमुख चुनौती रही।

व्हर्लपूल

कंपनी ने Q4 में 119.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल के 77.6 करोड़ रुपये से 53% ज्यादा है। यह उछाल प्रीमियम उत्पादों की बढ़ती डिमांड का नतीजा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।