फोटो गैलरी

Hindi News बजट 2021Union Budget 2021-22: देश में एक करोड़ और उपभोक्ताओं को मिलेंगे फ्री गैस कनेक्शन, जानें बजट भाषण की बड़ी बातें

Union Budget 2021-22: देश में एक करोड़ और उपभोक्ताओं को मिलेंगे फ्री गैस कनेक्शन, जानें बजट भाषण की बड़ी बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने अपने बजट भाषण के दौरान कई घोषणाएं की हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान देश को दिए गए आर्थिक पैकेज का...

Union Budget 2021-22: देश में एक करोड़ और उपभोक्ताओं को मिलेंगे फ्री गैस कनेक्शन, जानें बजट भाषण की बड़ी बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली।Mon, 01 Feb 2021 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने अपने बजट भाषण के दौरान कई घोषणाएं की हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान देश को दिए गए आर्थिक पैकेज का भी जिक्र किया। अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को मिली शानदार जीत का भी उल्लेख किया।

Union Budget 2021-22 Updates:

>> गहरे समुद्र मिशन के लिए पाँच साल में चार हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव

>> लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव

>> पंद्रह हजार से अधिक विद्यालयों में गुणवत्ता की दृष्टि से सुधार का प्रस्ताव

>> सौ नये सैनिक स्कूल स्थापित किये जायेंगे

>> स्टैंडअप इंडिया के लिए मार्जिन मनी की जरूरत 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव

>> बीपीसीएल, एयर इंडिया, शिपिंग कॉरपोरेशन, कंटेनर कॉरपोरेशन और अन्य कंपनियों के प्रस्तावित विनिवेश को 2021-22 में पूरा किया जाएगा: सीतारमण

>>सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी देने का प्रस्ताव किया।

>> बैंकों के अटके कर्जों से निपटने के लिए परिसंपत्ति पुनर्गठन एवं प्रबंधन कंपनी की स्थापना की जाएगी: वित्त मंत्री

>> बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की गयी

>> शहरी गैस वितरण नेटवर्क के जरिए सीएनजी और रसोई गैस वितरण की सुविधा 100 और जिलों में उपलब्ध कराई जाएगी: सीतारमण

>> मुफ्त रसोईं-गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की योजना उज्ज्वला के तहत एक करोड़ और लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा: वित्त मंत्री

>> पिछले छह साल में बिजली क्षेत्र में कई सुधार किये गये, इस दौरान कुल क्षमता में 1,38,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता जोड़ी गयी: वित्त मंत्री

>> कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बिना किसी बाधा के ईंधन आपूर्ति जारी रखी गयी: वित्त मंत्री

>> वित्त मंत्री ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत 2,000 करोड़ से अधिक की सात बंदरगाह परियोजनाओं की घोषणा की।

>> बिजली उपभोक्ताओं को वितरण कंपनियों का विकल्प देने के लिये नियम बनाए जाएंगे: वित्त मंत्री

>> बिजली उपभोक्ताओं को एक से अधिक वितरण कंपनियों में से किसी को चुनने का विकल्प देने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी: सीतारमण

>> रेलवे को 2021-22 में रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये दिए गए, जिनमें से 1,07,100 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए हैं: वित्त मंत्री

>> वित्त मंत्री ने कहा कि ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के शत प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा किया जाएगा।

>> सड़क बुनियादी ढांचा को और बेहतर करने के लिये मार्च 2022 तक 8500 किमी सड़क, राजमार्ग परियोजनाओं का आवंटन किया जाएगा: सीतारमण

>> मुफ्त रसोई गैस रसोई गैस योजना उज्ज्वला को 1 करोड़ और लाभार्थियों तक बढ़ाया जाए: वित्त मंत्री

>> वित्त वर्ष 2021-22 में पूंजीगत व्यय बजट बढ़ाकर 5.54 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव। वित्त मंत्री ने चालू वित्त वर्ष के 4.39 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले अगले वित्त वर्ष के लिये 5.54 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय का लक्ष्य रखा।

>> उत्पादन आधारित योजना (पीएलआई) पर इस वित्त वर्ष से शुरू अगले पांच साल में 1.97 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे: वित्त मंत्री

>> वित्त मंत्री ने पुराने वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए स्वैच्छिक वाहन स्क्रैपिंग नीति की घोषणा की, निजी वाहनों के लिए 20 साल बाद फिटनेस परीक्षण का प्रस्ताव।

>> सरकार 20,000 करोड़ रुपये की पूंजी के साथ विकास वित्त संस्थान गठित करने के लिये विधेयक लाएगी: वित्त मंत्री

>> वित्त मंत्री ने 2021-22 के बजट भाषण् में कहा कि गेल इंडिया लि., इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और एचपीसीएल की 20 पाइपलाइन को बाजार पर चढ़ाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि ढांचागत क्षेत्र की पुरानी संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने के लिये योजना लायी जाएगी।

>> जल जीवन मिशन (शहरी) की होगी शुरुआत।

>> तीन साल में सात टेक्सटाइल पार्क बनाये जायेंगे।

>> कोविड-19 टीकाकरण के लिए बजट में 35000 करोड़ का प्रावधान।

>> मिशन पोषण 2.0 की घोषणा।

>> बजट में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना के लिए 64,180 करोड़ रुपये।

>> 500 शहरों में अपशिष्ट प्रबंध के लिए अमृत शहर योजना के तहत 2.87 लाख करोड़ रुपये।

>> मैं रवींद्रनाथ टैगोर से शब्द उधार लेता हूं, "विश्वास वह पक्षी है जो प्रकाश को महसूस करता है और जब भोर अंधेरा होता है तो गाता है।" इस भावना के साथ, मैं उस खुशी को याद करर सकता हूं, जो ऑस्ट्रेलिया के टीम इंडिया की हालिया शानदार सफलता के बाद एक क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र के रूप में महसूस हुआ।

>> आज भारत के पास 2 टीके उपलब्ध हैं और उसने न केवल अपने नागरिकों को बल्कि 100 या अधिक देशों के लिए कोरोना के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करना शुरू कर दिया है। यह जानकर सुकून मिला है कि जल्द ही 2 और टीके भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है: निर्मला सीतारमण

>> मई 2020 में, सरकार ने आत्मानिभर भारत पैकेज की घोषणा की, रिकवरी को बनाए रखने के लिए हमने दो और आत्मानिर्भर पैकेजों की शुरुआत की। RBI द्वारा किए गए उपायों सहित सभी पैकेजों का कुल वित्तीय प्रभाव लगभग 27.1 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान था: निर्मला सीतारमण

>> इस बजट की तैयारी ऐसी परिस्थितियों में की गई थी, जो पहले कभी ऐसी आपदाओं के मद्देनजर नहीं हुई हैं, जिन्होंने किसी देश या देश के भीतर किसी क्षेत्र को प्रभावित किया हो: निर्मला सीतारमण

वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट में स्वास्थ्य एवं देखभाल, वित्तीय पूंजी एवं बुनियादी ढ़ांचा , आकांक्षी भारत के लिए समग्र विकास, मानव संसाधन विकास, अनुसंधान एवं नवाचार और न्यूनतम सरकार - अधिकतम शासन पर जोर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करते हुए कहा कि यह छह स्तंभों पर आधारित है जिनमें स्वास्थ्य एवं देखभाल, वित्त पूंजी एवं बुनियादी ढ़ांचा, आकांक्षी भारत में समग्र विकास, मानव संसाधन का विकास, नवाचार एवं अनुसंधान और न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन शामिल है। 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में बुनियादी ढ़ांचे में निवेश करने से स्थिरता आयेगी। इसके लिए बचाव, निदान और देखभाल पर जोर दिया जाएगा। केंद्र सरकार अगले छह वर्ष के लिए 64 हजार 180 करोड रुपए की योजना शुरू करेगी जो स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली, निदान केंद्रों के विकास और उभरती बीमारियों से निपटने के प्रयासों पर केंद्रित होगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शोरगुल के बीच सोमवार को केंद्रीय बजट 2021-22 लोकसभा में पेश किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जैसे ही सीतारमण को वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करने के लिए पुकारा तो सदन में शोर शराबा आरंभ हो गया।  इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को आम बजट 2021 -22 को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर में केंद्रीय  मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गयी जिसमें वित्त वर्ष 2021-22 का अनुमोदन  किया गया। निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट मंत्रिमंडल के समक्ष रखा। इससे पहले उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट की एक डिजीटल प्रति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को  सौंपी और राष्ट्रपति से आम बजट पेश करने की मंजूरी ली। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें