फोटो गैलरी

Hindi News बजट 2019बजट अब तक: जानिए कौन थे भारत के वित्तमंत्री टीटी कृष्णमचारी

बजट अब तक: जानिए कौन थे भारत के वित्तमंत्री टीटी कृष्णमचारी

टीटी कृष्णमचारी यानि तिरुवेल्लोर थट्टई कृष्णमचारी पहले 1956 से लेकर 1958 तक और उसके बाद 1964 से लेकर 1966 तक भारत के वित्त मंत्री रहे। वह पहली गवर्निंग बॉडी नेशनल काउंसिल ऑफ एपलाइड इकॉनोमिक रिसर्च,...

बजट अब तक: जानिए कौन थे भारत के वित्तमंत्री टीटी कृष्णमचारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 02 Jul 2019 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

टीटी कृष्णमचारी यानि तिरुवेल्लोर थट्टई कृष्णमचारी पहले 1956 से लेकर 1958 तक और उसके बाद 1964 से लेकर 1966 तक भारत के वित्त मंत्री रहे। वह पहली गवर्निंग बॉडी नेशनल काउंसिल ऑफ एपलाइड इकॉनोमिक रिसर्च, (एनसीएईआर) नई दिल्ली के संस्थापक सदस्य थे। भारत के पहले इंडिपेंडेंट इकोनॉमिक पॉलिसी इंस्टीट्यूट 1956 की स्थापना 1956 में की गई थी। राजनीति में आने से पहले कृष्णमचारी ने टीटीके ग्रुप की स्थापना की थी। भारत के वह ऐसे पहले मंत्री थे जिन्हें स्वतंत्रता के बाद मुंध्र घोटाला सामने आने के चलते पद से इस्तीफा देने पड़ा था।

कृष्णमचारी ने मद्रास क्रिश्चन कॉलेज (एमसीसी) से ग्रेजुएट करने के बाद एमसीसी में बतौर विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर काम किया। वह टीटीके के नाम से मशहूर थे। 
बजट अब तक: कौन थे गणतंत्र भारत के दूसरे वित्तमंत्री सी.डी. देशमुख

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें