फोटो गैलरी

Hindi News बजट 2018बजट 2018 में रेल: जेटली ने रेलवे को दिए 1 लाख 48 हजार करोड़, जानें ये बड़ी घोषणाएं

बजट 2018 में रेल: जेटली ने रेलवे को दिए 1 लाख 48 हजार करोड़, जानें ये बड़ी घोषणाएं

वित्त मंत्री अरुण जेटली का रेल बजट रेलवे के आधुनिकीकरण और रेलवे के विस्तार पर केंद्रित रहा। जनता को उम्मीद थी कि नई ट्रेनों का एलान होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जेटली के पिटारे से रेलवे के...

बजट 2018 में रेल: जेटली ने रेलवे को दिए 1 लाख 48 हजार करोड़, जानें ये बड़ी घोषणाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 01 Feb 2018 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्त मंत्री अरुण जेटली का रेल बजट रेलवे के आधुनिकीकरण और रेलवे के विस्तार पर केंद्रित रहा। जनता को उम्मीद थी कि नई ट्रेनों का एलान होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जेटली के पिटारे से रेलवे के लिए 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपये निकले हैं। इस वर्ष का रेल बजट कुछ हद तक मुंबईवासियों की जरूरतों को पूरा करने वाला है। रेल बजट में मुंबई के लिए 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार होगा। मुंबई में लोकल रेल का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। रेल बजट की मुख्य बातें जानने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को पढ़ें।

  • -रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर, सीसीटीवी वाईफाई लगेंगे।
  • -मुंबई लोकल का दायरा बढ़ाया जाएगा।
  • -मुंबई में 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार होगा।
  • -600 रेलवे स्टेशनों के अाधुनिकीकरण पर होगा जोर।
  • -सुरक्षा वॉर्निंग सिस्टम पर जोर दिया जाएगा।
  • -पूरा रेल नेटवर्क ब्रॉड गेज बनाया जाएगा।
  • -पटरी, गेज बदलने जैसे काम पर खर्च किए जाएंगे पैसे।
  • -300 किलोमीटर रेल पटरियों का नवीनीकरण होगा।
  • 4000 से ज्यादा मानव क्रॉसिंग बंद किए जाएंगे
  • माल ढुलाई के लिए 12 वैगन भी बनाए जाएंगे।
  • 3600 नई लाईनें बिछाई जाएंगी।
  • इस साल 700 नए रेल इंजन तैयार किए जाएंगे।
  • देश में अब सिर्फ बड़ी लाइनों पर रेल चलेगी।
  • 5160 नए कोच तैयार किए जाएंगे। 
  • 40000 करोड़ रुपये एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे।

 

रेल बजट से ये थी उम्मीद

महंगा किराया कम हो

रेल बजट से यात्रियों को उम्मीद थी कि इस बार रेल यात्री भाड़ा कम होगा। डायनेमिक फेयर सिस्टम को भी हमेशा के लिए खत्म करने की उम्मीदें थी। रेल किराए के फ्लेक्सी स्ट्रक्चर में बदलाव की उम्मीद थी।

तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर मिले रिफंड 

रेल यात्रियों को उम्मीद थी कि तत्काल टिकट को कैंसिल कराने पर रिफंड मिले। तत्काल बुकिंग पर लगने वाले अधिक किराए को कम करने की उम्मीद थी।

वीवीआईपी कोटे की रवायत से बाहर निकले देश

यात्रियों को उम्मीद थी कि वीवीआईपी कोटा रेलवे से खत्म कर दिया जाएगा। 

सेफ हो रेल यात्रा

साल 2017 में रेल हादसों को देखते हुए यात्री सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। जनता को उम्मीद थी कि इस कड़ी में पुराने कोच की जगह एलएचबी कोच लगाए जाने की घोषणा बजट में जरूर होगी।

Budget 2018 LIVE:किसानों के लिए 11 लाख करोड़, हर परिवार को 5 लाख मेडिकल खर्च, 8 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन- जेटली

बजट 2018: जानें रेल यात्रियों को रुलाएगा या राहत देगा रेल बजट, क्या हैं उम्मीदें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें