Start every morning with mihofresh milk a companion of taste and health हर सुबह की शुरुआत स्वाद और सेहत के साथी ‘मिहोफ्रेश मिल्क’ के साथ, Brand-stories Hindi News - Hindustan
Hindi Newsब्रांड स्टोरीज़ न्यूज़Start every morning with mihofresh milk a companion of taste and health

हर सुबह की शुरुआत स्वाद और सेहत के साथी ‘मिहोफ्रेश मिल्क’ के साथ

मिहोफ्रेश फार्म में गायों को संतुलित भोजन जैसे कि सीजनल चारा तथा साईलेज जो कि बहुत ही पौष्टिक होता है, उपलब्ध कराया जाता है। गायों के संतुलित भोजन तथा देखभाल के लिए एक अनुभवी स्टाफ नियुक्त किया गया है

Swapnil Srivastava Brand Post, Mon, 20 Feb 2023 05:27 PM
share Share
Follow Us on
हर सुबह की शुरुआत स्वाद और सेहत के साथी ‘मिहोफ्रेश मिल्क’ के साथ

आजकल के समय में दूध की शुद्धता को लेकर लोगों के मन में काफी संदेह रहता है। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में पेशे से इंजीनियर तथा प्रबंधन व्यवसाय के अनुभवी युवाओं द्वारा शुरू किया गया। मिहोफ्रेश गाय का दूध ऐसे समय में आशा की एक किरण जगाता है। कंपनी का डेरी फार्म तथा प्रोसेसिंग प्लॉट नैनीताल डिस्ट्रिक्ट के कोटाबाग क्षेत्र में है। मिहोफ्रेश कंपनी प्रतिदिन लोगों को ताजे दूध तथा दुग्ध पदार्थों की होम डिलीवरी सुविधा उपलब्ध करा रही है।

 

ये तो सभी जानते हैं कि दूध पीने से ताकत मिलती है और ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम दूध की गुणवत्ता देने के लिए ब्रांडों के बीच प्रतिस्पर्धा वास्तव में बहुत अधिक है, लेकिन हम यह नहीं कह सकते कि सभी ब्रांड दूध की एक जैसी गुणवत्ता प्रदान करते हैं। इतने सारे ब्रांड उपलब्ध होने के कारण, यह चुनना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा बेहतर है। दूध शरीर में केल्शियम की जरूरतों को पूरा करता है। मिहोफ्रेश अपने खुद के डेयरी फार्म के उच्च गुणवत्ता के दूध को सभी टेस्टिंग तथा स्वच्छता के सभी मानकों के अनुसार सील्ड पैकेट में उपलब्ध कराता है।

केमिकल फ्री, शुद्ध तथा ताजा दूध लोगों तक पहुंचाने का प्रयास

मिहोफ्रेश फार्म में गायों को संतुलित भोजन जैसे कि सीजनल चारा तथा साईलेज जो कि बहुत ही पौष्टिक होता है, उपलब्ध कराया जाता है। गायों के संतुलित भोजन तथा देखभाल के लिए एक अनुभवी स्टाफ नियुक्त किया गया है।

क्या है खास ?

 

कंपनी के फाउंडर कहते हैं कि मिहोफ्रेश गाय का दूध उतना ही ताजा और शुद्ध है जितना घर की गाय का दूध तथा सील्ड होने की वजह से इसमें मिलावट की आशंका भी नहीं रहती।

मिहोफ्रेश दूध साल के 365 दिन आपके घरों में होम डिलीवरी सुविधा द्वारा उपलब्ध है।

 

वाजिब दाम में गुणवत्तायुक्त उत्पाद

मिहोफ्रेश के सभी उत्पाद जैसे दूध, पनीर, धी, दही और छांछ केमिकल फ्री होने के साथ साथ शुद्धता में अव्वल तथा स्वाद में उत्तम हैं। सभी उत्पाद प्रतिदिन हल्द्वानी में होम डिलीवरी की सुविधा द्वारा आपके घरों पर उपलब्ध कराए जाते हैं। बेहतरीन क्वालिटी हर कीमत पर की अपनी प्रतिबद्धता के अलावा मिहोफ्रेश नए भारत के स्वाद और जरूरतों के हिसाब से उत्पाद बनाने के लिए भी प्रसिद्ध है। बता दें कि मिहोफ्रेश की मुख्य पहचान गाढ़ा कुदरती दूध है। पूरा विश्वास है कि हल्द्वानी के उपभोक्ताओं को मिहोफ्रेश के उत्पाद बहुत पसंद आने वाले हैं।

नोट: हल्द्वानी शहर में सीलबंद, केमिकल फ्री दूध तथा दुग्ध उत्पादों के लिए संपर्क करें: फोन : 6395031736, 8006404073

(अस्वीकरण : इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/ संस्थान की है)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।