Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़Provides effective treatment for sex related problems Dr A K Jain Clinic

सेक्स-संबंधी समस्याओं का प्रभावी इलाज प्रदान करता - डॉ. ए .के. जैन क्लिनिक

डॉ. ए.के. जैन क्लीनिक यौन समस्याओं का इलाज उपलब्ध करा रहे विश्वसनीय चिकित्सा केंद्रों में शामिल है। यह एक विश्वसनीय सेक्सोलॉजिस्ट क्लिनिक के रूप में प्रसिद्ध है।.............................

hpandey Brand Post, Tue, 26 July 2022 01:48 PM
share Share

सेक्स एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही लोग या तो शर्मा कर चुप्पी साध लेते हैं या उनकी भौंहें तन जाती हैं। कई लोग इस शब्द को मुंह से निकलने पर भी नाराज हो जाते हैं, पर सेक्स संबंधी समस्याएं आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती हैं। अस्त-व्यस्त जीवनशैली और उचित खान-पान के अभाव में भी बहुत से लोग विभिन्न सेक्स समस्याओं से पीड़ित हैं। यदि आप  सेक्स-समस्याओं और निः संतानता की समस्या से परेशान और हताश हैं तो लखनऊ के चारबाग में मौजूद डॉ. ए.के  जैन क्लीनिक आपको बेहतरीन इलाज उपलब्ध करा रहा है। डॉ. ए.के. जैन क्लीनिक यौन समस्याओं का इलाज उपलब्ध करा रहे विश्वसनीय चिकित्सा केंद्रों में शामिल है। यह एक विश्वसनीय  सेक्सोलॉजिस्ट क्लिनिक के रूप में प्रसिद्ध है।  यहां किफायती दाम में बेस्ट ट्रीटमेंट उपलब्ध है। यह क्लीनिक निराश लोगों के लिए उम्मीद की एक किरण है ।
 
सेक्स सम्बंधित समस्याओं के लिए खास :  डॉ. ए.के जैन क्लिनिक
 
आजकल मार्केट में बहुत सारे सेक्सोलॉजिस्ट अपना क्लीनिक खोलकर बैठे हैं। ऐसे में सावधान रहने की आवश्यकता है।  इस क्लिनिक में रोग को जड़ से खत्म किया जाता है ताकि बाद में मरीज को फिर से उस समस्या से ना गुजरना पड़े।  
 
टेक्नोलॉजी और एडवांस डायग्नोस्टिक प्रोसीजर  द्वारा  इलाज
 
डॉ. ए. के जैन क्लिनिक में नई टेक्नोलॉजी और एडवांस डायग्नोस्टिक प्रोसीजर के अलावा 95 साल की मेडिकल रिसर्च के आधार पर इलाज किया जाता है। इन्होंने सीटीआरआई (क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया) व एथिकल कमिटी के साथ और 100 मरीज के साथ फ्री में रिसर्च भी किया है। इन सब रिसर्च के सहारे इस क्लीनिक को और भी बेहतर बनाया जा रहा है। डॉ. ए. के जैन क्लीनिक में 95 साल के आयुर्वेदिक तजुर्बे के साथ साथ मॉडर्न चिकित्सा पद्धति द्वारा मरीजों का बेहतर इलाज किया जाता है।    
 
कम से कम समय में बेहतर इलाज देने के लिए विख्यात
 
सेक्स-समस्या से परेशान मरीज को पहले इलाज कराने में सालों साल समय लगता था। उनके लिए 1 या 2 साल का एक निर्धारित कोर्स होता था। लेकिन अब डॉ. ए. के जैन क्लिनिक आप सभी को इस झंझट से छुटकारा दिला रहा है। दावा है कि डॉ. ए .के जैन क्लिनिक में इलाज करा के मरीज 21 दिन में अपने रोग से निजात पा सकते हैं। डॉ. ए. के जैन क्लिनिक की खास बात यह है कि यहां साइज प्रॉब्लम, इनफर्टिलिटी प्रॉब्लम, इरेक्शन प्रॉब्लम, अर्ली डिस्चार्ज, प्रीमैच्युर इजाक्युलेशन, नाइटफॉल की समस्या, धात सिन्ड्रॉम की समस्या का प्रभावी इलाज किया जाता है और उन्हें जड़ से खत्म किया जाता है।  
यहां जीरो स्पर्म काउंट और महिलाओं की ट्यूब ब्लॉकेज का भी प्रभावी  इलाज उपलब्ध है।
 
डॉ. ए के जैन क्लिनिक में मौजूद है अनुभवी डॉक्टरों की पूरी टीम
 
डॉ. ए के जैन क्लीनिक के अंतर्गत गायनोलॉजिस्ट, एमबीबीएस डॉक्टर, साइकेट्रिस्ट, एंड्रोलॉजिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, जैसे डॉक्टरों की पूरी एक टीम है। ये सब मिलकर एक होलिस्टिक केअर प्रदान करते हैं। डॉ. ए.के जैन क्लिनिक में उपचार कराने वाले मरीज को 21 दिन में कॉन्फिडेंस आने लगता है। सेक्सुअल प्रॉब्लम एक साइकोसेक्सुअल रोग है और इसमें 50% ऐसे भी केसेज होते हैं जो कि साइकोलॉजिकल होते हैं। तो ऐसे रोगों के इलाज के लिए यहां क्लीनिक  डॉक्टरों की विशेष टीम है जो कि सेक्सोलॉजी डिवीज़न और आईवीएफ डिवीजन में एक होलिस्टिक अप्रोच के साथ काम कर रही है।
 
 
आईवीएफ ट्रीटमेंट की सुविधा
 
इस क्लिनिक में आईवीएफ का ट्रीटमेंट उन्हीं लोगों को दिया जाता है जिनका जीरो स्पर्म काउंट होता है या जिनमें ट्यूब ब्लॉकेज की समस्या होती है इसके अलावा जो पीसीओएस या पीसीओडी के शिकार हैं।
 
सेक्स-समस्याओं और निसंतान पुरुषों के इलाज के लिए डॉ. ए.के जैन क्लिनिक ही क्यों?
 
डॉ. ए.के जैन क्लिनिक के सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. एवं उनकी कुशल क़्वालिफाइड टीम आपका आयुर्वेदिक व मॉडर्न चिकित्सा पद्धति से इलाज करती है जिसका कोई साइड  इफ़ेक्ट नहीं है।  डॉ. साहब एवं उनकी टीम ऐसे उपचारों एवं सावधानियों से अवगत कराते हैं, जिससे आप लम्बे समय तक स्वस्थ रहते हैं एवं आपका विवाहित जीवन आनंदमय बना रहता है। आप भी इस क्लिनिक पर विश्वास करते हुए, इसे आज़माएं और एक खुशहाल परिवार का हिस्सा बनें और एक स्वस्थ जीवन जीएं।  
 
उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिला है 'चैम्पियन ऑफ चेंज' पुरस्कार
 
डॉ. ए. के जैन को चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सम्मनित किया गया है। डॉ. ए. के जैन को 2018 में उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से 'चैम्पियन ऑफ चेंज' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
 
बीपीएल कार्ड धारक के लिए निःशुल्क इलाज
 
डॉ. ए .के जैन क्लीनिक में डिफेंस के मरीजों का भी इलाज किया जाता है। जो आर्मी के व्यक्ति होते हैं उनमें कुछ लोगों को डिस्फंक्शन की समस्या होती है।  ऐसे मरीजों का भी यहां इलाज किया जाता है,  इसके अलावा जो बीपीएल कार्ड धारक हैं उनका इलाज फ्री में किया जाता है।
 
--------
 
 
पता - सेक्सोलॉजी क्लीनिक, चारबाग
गौतमबुद्ध मार्ग, मोहन होटल के सामने,  चारबाग चौराहा, लखनऊ 226004 (यूपी) भारत
 
 
2. मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक,  हजरतगंज
भूतल, हनुमान मंदिर के सामने, मुख्य हजरतगंज क्रॉसिंग, लखनऊ-226001
 
फोन – 7379999994
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें