
विधायक हाजी इरफान सोलंकी का सीसामऊ क्षेत्र में जन सम्पर्क, सभी वर्गो से मिल रहा भरपूर समर्थन
संक्षेप: हैट्रिक विधायक व सीसामऊ वि.स. क्षेत्र के सपा प्रत्याशी हाजी इरफान सोलांकी का सघन जन सम्पर्क विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्रीय जनता, कार्यकर्ताओं वरिष्ठ नेताओं के साथ हुआ। जिसमें कई जगह जैसे अहिराना,...
हैट्रिक विधायक व सीसामऊ वि.स. क्षेत्र के सपा प्रत्याशी हाजी इरफान सोलांकी का सघन जन सम्पर्क विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्रीय जनता, कार्यकर्ताओं वरिष्ठ नेताओं के साथ हुआ। जिसमें कई जगह जैसे अहिराना, नारायण दर्जी का हाता, ग्वालटोली और नाला रोड गुलाब घोसी की मस्जिद, नाजिम तिराहा से बाबा स्वीट चौराहा से शफी होटल, छोटे मिया का हाता में जबर्दस्त जन सम्पर्क हुआ और आचार्य नगर समेत कई जगह बैठक हुई। हाजी इरफान को क्षेत्रीय जनता और मतदाताओं का भारी जन समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।

जन संपर्क अभियान में दीपक बाजपेई, दीपा यादव, पिंटू ठाकुर, रोहित दीक्षित, गोलू, अशरफ, नूरी शौकत, वरूण जायसवाल, नौशाद काले-एडवोकेट, नीतू खुराना, सारा खाँ, विक्की जायसवाल, संतोष गुप्ता, फौजिया उसमानी, मालू गुप्ता, पंकज वर्मा, इम्तियाज मदनी, डॉ. अब्दुल हमीद, आजाद, अशरफ़ अली, राजेश कठेरिया, मुर्सलीन खाँ भोलू, नफ़ीस लाला, फखरे आलम, शमीम अंसारी आदि लोग साथ रहे।
(इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।)

लेखक के बारे में
hpandeyलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




