MLA candidate from Arya Nagar Vidhan Sabha Pramod Jaiswal promised to bring development and change आर्य नगर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल ने किया विकास और बदलाव लाने का वादा, Key-candidates-kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़चर्चित उम्मीदवार कानपुरMLA candidate from Arya Nagar Vidhan Sabha Pramod Jaiswal promised to bring development and change

आर्य नगर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल ने किया विकास और बदलाव लाने का वादा

प्रोफाइल : नाम : प्रमोद जायसवाल पार्टी : कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र : आर्यनगर आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल अब चुनाव मैदान में है, जो कि सामाजिक होने...

Brand PostFri, 18 Feb 2022 06:00 PM
share Share
Follow Us on
आर्य नगर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल ने किया विकास और बदलाव लाने का वादा

प्रोफाइल :

नाम : प्रमोद जायसवाल

पार्टी : कांग्रेस

विधानसभा क्षेत्र : आर्यनगर

आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल अब चुनाव मैदान में है, जो कि सामाजिक होने के साथ साथ मझे हुए राजनितिक घराने से भी आते है। प्रमोद जायसवाल इससे पहले 2017 में भी कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर आर्य नगर से प्रत्याशी के तौर पर भाग्य अजमा रहे थे। लेकिन तब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन से आर्य नगर सीट सपा के खाते में चली गयी थी और प्रमोद जायसवाल अन्य कांग्रेसियों ने सपा का समर्थन ही नहीं किया बल्कि उसे जिताया भी था। लेकिन इस बार कांग्रेस खुद मैदान में है, इसलिए अबकी लड़ाई टक्कर की है। आर्यनगर विधानसभा का इतिहास रहा है कि यहां चुनाव सीधे-सीधे बीजेपी और कांग्रेस के बीच होता रहा है। अबकी ऊंट किस करवट बैठेगा ये क्षेत्र की जनता 20 फरवरी को अपने मत का प्रयोग करते हुए फैसला सुनाएगी। चुनाव से पहले सभी पार्टी के उम्मीदवार अपने अपने दावों से जनता का रुझान अपनी तरफ लाना चाह रहे है। एक नजर डालते है कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल के दावों पर भी जिसके माध्यम से वह जनता को विकास का रास्ता समझाने की कोशिश कर रहे है।

प्रमोद जायसवाल का कहना है कि आज राज्य, देश, शहर या हिन्दुस्तान का कोई भी इलाका हो हर जगह कुछ बुनियादी मुद्दे हमेशा पटल पर रहे हैं, जिसे सरकार झुठलाने का कार्य कर रही है।

आर्य नगर के विकास के लिए प्रमोद जायसवाल के दावे

प्रमोद जायसवाल का कहना है कि मैं पिछले कई दौर से एक लड़ाई की शुरूआत अपने शहर में करता रहा हूं। जिसे मैं अपने समाज की बुनियादी जरूरत मानता हूं। आज हर घर में महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लोग परेशान जरूर है। प्रमोद जायसवाल के अनुसार आज महिलाओं के खिलाफ जितने अपराध बढ़े है, वो किसी अन्य सरकार की तुलना में सबसे ज्यादा है। उन्नाव हाथरस की घटना को कोई नहीं भूल पाया है। आज की सरकार दावा करती है कि उत्तर प्रदेश से गुंण्डा राज खत्म हो गया है।

रोजगार और विकास के मोर्चे पर अब की सरकार विफल - प्रमोद जायसवाल

प्रमोद जायसवाल का कहना है कि आर्य नगर विधानसभा में पिछले कई सालों से विकास का खाका अधूरा रखा गया है। सपने तो मुंगेरीलाल के दिखाए गए और विकास को उससे कोसों दूर रखा गया। आज जाइये क्षेत्र में स्वास्थ की खस्ता हालत आपको खुद दिख जाएगी। सरकारी अस्पतालों का हाल देख लीजिए, बिजली के खुले तारों का हाल देख लीजिए, और शिक्षाव्यवस्था का हाल। किसी भी सरकारी स्कूल की व्यवस्था का आकलन आप खुद करिए | इस चुनाव में भी वादों की छड़ी लगा दी गयी है, रोजगार के वादे है, महंगाई दूर करने के वादे है और भी कई वादे है। मैं आप के माध्यम से पूछना चाहता हूं कि आप खुद जाइए और सभी प्रत्याशियों से पूछिए। अगर आप जी तो रोज़गार कैसे दोगे आर्यनगर में ? विकास की क्या रूपरेखा है आर्यनगर के लिए ?

रोजगार और स्थानीय मुद्दों के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर

प्रमोद जायसवाल कहते हैं कि मैं सड़क, नाली और नालों के मुद्दों को केवल विकास नही मानता, बल्कि ये जनता की बुनियादी जरूरते हैं जिसे पूरा करने के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। मैं नहीं चाहता कि कुछ दिन पहले जिस तरह से प्रयागराज में छात्रों को बर्बरता का सामना करना पड़ा है उस तरह का कुछ माहौल हमारे कानपुर में भी घटित हो। इसलिए मैं सड़क, स्वच्छता और बिजली के खुले तारों के मुद्दे पर काम करने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार व्यवस्था भी अपने शहर में ही लायी जाये इस दिशा में भी कार्य करूंगा

सब कहते है ये चुनावी वादा है लेकिन मेरा मानना है कि मैं इसका खाका पहले से ही तैयार करके आया हूं। कानपुर विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर बड़े उद्योगों के लिए जगह को तीन मुख्य प्रारूपों के लिए आवंटित करवाना बेहद अहम है। आईटी सेक्टर, कम्युनिकेशन सेक्टर और पैकेजिंग के लिए अगर जमीन अलॉट की जायेगी तो बड़ी कंपनियों को उत्तर प्रदेश के कानपुर में उद्योगीकरण का रास्ता नज़र आयेगा। इसके साथ-साथ कानपुर एयरपोर्ट से बिठूर तक के रास्ते का सौन्दर्यकरण और चौड़ीकरण स्थानीय विधायकों के साथ मिलकर करने पर पुरजोर कोशिश होगी और देश के हर मेट्रो सिटी से कानपुर में फ्लाइट का आवा गमन सुनियोजित हो इसके लिए लड़ाई लड़ी जायेगी। अगर हम तीन सुविधाओं पर कार्य करते हैं तो एक आकलन है कि शहर में करीब 20000 से ज्यादा नौकरियों का आगमन होगा और साथ ही साथ पैकेजिंग के व्यापार से शहर में काम को बढ़ावा मिलेगा। इस तरह से 50000 से भी ज्यादा लोग प्रत्यक्ष रूप से रोज़गार प्राप्त करेंगे। उसी तरह से अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी इस शहर में बढ़ेगे। हमने एक नारा अपने चुनाव में दिया है, हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे खाली चुनाव नहीं बल्कि हर उस समस्या से जो सरकार की नीतियों से हुई है और उसका अंत हम क्षेत्रवासी मिल कर करेंगे। चाहे वो बेरोजगारी हो, महगाई हो, या महिला उत्पीड़न

प्रमोद जायसवाल का संकल्प

214 आर्य नगर विधान सभा कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जायसवाल की विधायक निधि एवं सैलरी के विषय में संकल्प

आदरणीय मतदाताओं, 1- यदि आपने मुझे विधायक चुना तो मैं संकल्प लेता हूं कि विधायक को मिलने हूं वाली मासिक सैलरी लगभग 2,00,000/- रूपया (दो लाख रुपया) को मैं स्वयं अपने उपयोग में लेकर क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर हिन्दू एवं मुस्लिम परिवार की बेटियों के सशक्तिकरण उनके विवाह हेतु आवंटित कर दूंगा। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के माता पिता को मेरा सहयोग मिल सके। 2 • विधायक निधि का प्रयोग स्थानीय वार्ड कांग्रेस कमेटियों पार्षद एवं क्षेत्र के गणमान्यजनों की सलाह से होगा (प्रमोद जायसवाल ) कांग्रेस प्रत्याशी 214 आर्य नगर विधान सभा, कानपुर नगर

हर एक वादा पूरा करूंगा : प्रमोद जायसवाल

प्रमोद जायसवाल कहते हैं कि मैं विश्वास से एक बात जरूर कह सकता हूं कि, क्षेत्र के सभी विधायक प्रत्यशियों से क्षेत्र के विकास का मॉडल अगर पूछा जाए, तो वे केवल अपने आला नेताओं के वादों का जिक्र करेंगे या जातीय गणना के आधार पर क्षेत्रवासियों को अपना आधार तैयार करने का खाका बता देंगे लेकिन मैं इसका विरोधी हूं। मैं अपनी पार्टी के वादे पूरा कराने के अलावा, आर्य नगर और शहर के विकास का नया खाका लेकर राजनीति करने पर विश्वास रखता हूं।

(अस्वीकरण : इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति / संस्थान की है।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।