गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते हुए हमेशा विकास के लिए प्रयासरत रहूंगा: कनिष्क पांडेय
प्रोफाइल : नाम : कनिष्क पांडेय जिले का नाम : कानपुर नगर निर्वाचन क्षेत्र का नाम : महाराजपुर पार्टी का नाम : कांग्रेस दिनांक 05 फरवरी दिन शनिवार को, कानपुर की महाराजपुर विधानसभा से...

प्रोफाइल :
नाम : कनिष्क पांडेय
जिले का नाम : कानपुर नगर
निर्वाचन क्षेत्र का नाम : महाराजपुर
पार्टी का नाम : कांग्रेस
दिनांक 05 फरवरी दिन शनिवार को, कानपुर की महाराजपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी, उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय के केन्द्रीय चुनावी कार्यालय का उद्घाटन त्रिमूर्ति मंदिर के पास किया गया। कार्यालय का उद्घाटन कनिष्क पांडेय की माताजी द्वारा फीता काट कर किया गया। युवाओं द्वारा हर-हर महादेव के जयकारे के साथ कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यालय परिसर का उद्घाटन पूरे विधि-विधान और सुंदरकांड के पाठ से किया गया।
कार्यालय के उद्घाटन में क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिकों एवं सैकड़ों युवाओं ने संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ कनिष्क पांडेय को और मजबूती से चुनाव में आगे बढ़ने का वादा करते हुए आशीर्वाद दिया।
जनता के साथ हर सुख-दुःख में मदद करने का किया वादा
कनिष्क पांडेय ने कार्यालय उद्घाटन में आए हुए सभी देवतुल्य वरिष्ठ जनों एवं साथी युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाराजपुर की जनता के साथ हर सुख-दुःख, हर परिस्थिति में हर सम्भव मदद करने का काम करूंगा और हमेशा उनके हक की लड़ाई लड़ते हुए हमेशा विकास के लिए प्रयासरत रहूंगा।
कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य लोग
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अमित पांडेय, महामंत्री लॉयर्स राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक भूदर नारायण मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी आलोक मिश्रा, विकास अवस्थी, पार्षद जे.पी.पाल, पार्षद राजीव सेतिया, एच.एन.तिवारी, नीतम सचान, राजू कश्यप, काशीराम, राजेन्द्र सिंह, प्रेम शंकर तिवारी, एस.पी.तिवारी, अरुण द्विवेदी, प्रदीप बाजपाई, दिनेश शुक्ला, वी.के. सिंह, विजय शंकर निषाद, रमेश श्रीवास्तव, सतीश सैनी अधिवक्ता रविन्द्र शर्मा, यशु शुक्ला, मनोज द्विवेदी, गोपाल जी, विनय मिश्रा, हेमेंद्र श्रीवास्तव, कुलदीप आनंद, रूबी,रजनीश भट्ट, उत्कर्ष, रविन्द्र, हाशिम, रंतिदेव बाजपाई, संयोगिता वर्मा, राधा देवी, पृथ्वीराज जी, कैलाश कनौजिया, बड़े मिश्रा, चंचल जी, प्रशांत पटेल, मनेश दिक्सित, हरजिंदर वोहरा, नवनीत, आलोक शुक्ल, हरभजन बेदी मौजूद रहे।
(इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




