During the public meeting the regional people gave a grand welcome to the socialist candidate Amitabh Bajpai जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय जनता ने समाजवादी प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी का किया भव्य स्वागत, Key-candidates-kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsब्रांड पोस्ट न्यूज़चर्चित उम्मीदवार कानपुरDuring the public meeting the regional people gave a grand welcome to the socialist candidate Amitabh Bajpai

जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय जनता ने समाजवादी प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी का किया भव्य स्वागत

  समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी ने नेताओं व कर्मचारियों को सौंपी विशेष जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी आर्य नगर विधानसभा के प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी ने विधानसभा के सभी नेताओं एवं...

Brand PostThu, 17 Feb 2022 08:25 PM
share Share
Follow Us on
जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय जनता ने समाजवादी प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी का किया भव्य स्वागत

 

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी ने नेताओं कर्मचारियों को सौंपी विशेष जिम्मेदारी

समाजवादी पार्टी आर्य नगर विधानसभा के प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी ने विधानसभा के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय कार्यालय में बैठक की। इस बैठक में आगामी 20 फरवरी को सपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने हेतु नेताओं एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी।

सपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट हेतु बनाई गई रणनीति

भूसा टोली पटकापुर पुलिस चौकी के पास संतलाल कश्यप के निवास पर चंकी गुप्ता द्वारा आयोजित कमरा बैठक बांस मंडी में आयोजित कमरा बैठक में क्षेत्रीय जनता व्यापारियों, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर सपा के पक्ष में माहौल बनाकर मतदान वाले दिन सपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने की जिम्मेदारियां क्षेत्रवार मोहल्ले वार सौंपी गई।

इन क्षेत्रों में लोगों ने अमिताभ बाजपेई का किया जोरदार स्वागत

चटाई मोहाल घूमनी बाजार स्काईलार्क अपार्टमेंट गुरु तुल्ला पार्क में क्षेत्रीय जनता व्यापारियों ने प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। क्षेत्रीय जनता व्यापारियों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का वादा करके घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। बाजपेयी ने सपा शासनकाल में किए गए विकास कार्यों से जनता को अवगत कराया। प्रत्याशी ने आगामी 20 फरवरी को साइकिल वाले खाने की बटन दबाकर लोगों से भारी मतों से उन्हें विजय दिलाने की अपील की।

जनता का सेवक बनकर करूंगा जनता की सेवा :अमिताभ बाजपेयी

प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी ने इस अवसर पर कहा कि जनता द्वारा दोबारा जीत का आशीर्वाद मिलने पर जनता का सेवक बनकर जनता की पूरे 5 साल सेवा करूंगा। विधानसभा की जनता व्यापारियों के मिल रहे अपार समर्थन सहयोग से लग रहा है कि इस विधानसभा की जनता उन्हें दोबारा जीत दिला सकती है। इस जनसंपर्क अभियान में अंबर त्रिवेदी संतलाल कश्यप राजीव मल्होत्रा राजन त्रिपाठी पार्षद अनुज गुप्ता पार्षद अभिषेक गुप्ता पार्षद अमित मल्होत्रा दीपा यादव पप्पन शर्मा निशांत गुप्ता हर्ष नागवंशी हसीन भैया विकास गुप्ता चंकी गुप्ता आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

(इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।) 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।