जनसंपर्क अभियान में आमजन की सस्याओं से रूबरू हो रहे हैं छावनी के कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक सोहिल अख्तर अंसारी
प्रोफाइल : नाम : सोहिल अख्तर अंसारी जिले का नाम : कानपुर नगर निर्वाचन क्षेत्र का नाम : कानपुर कैंट पार्टी का नाम : कांग्रेस कांग्रेस प्रत्याशी सोहिल अख्तर अंसारी कर रहे...

प्रोफाइल :
नाम : सोहिल अख्तर अंसारी
जिले का नाम : कानपुर नगर
निर्वाचन क्षेत्र का नाम : कानपुर कैंट
पार्टी का नाम : कांग्रेस
कांग्रेस प्रत्याशी सोहिल अख्तर अंसारी कर रहे जनसंपर्क
छावनी के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक सोहिल अख्तर अन्सारी छावनी विधान सभा के अन्दर आने वाले सभी वार्डो में रोज भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही लोगों की समस्याओं को निपटाते हुए जनसम्पर्क भी कर रहे हैं।
शोषित व पीड़ित महिलाओं को टिकटों में मिली 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी
2022 के चुनाव में प्रियका गांधी के प्रदेश नेतृत्व में सभी जाति धर्म की शोषित व पीड़ित महिलाओं को टिकटों में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिली। जिससे इन्हें चुनाव में प्रत्याशी बना कर चुनावी मैदान में संघर्ष करने को लेकर समाज व देश के सभी वोटरो में प्रभाव पड़ा है। खासकर महिलाओं पर देश की एक मात्र पार्टी कांग्रेस की ही नीति के कारण सभी जाति धर्म महिलाओं का महिला की सुरक्षा व स्वाभिमान को लेकर कांग्रेस के प्रति वोट देने का संकल्प बना है।
महिला हक की नीती को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक सोहिल अख्तर अन्सारी कर रहे जनसंपर्क
पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी सोहिल अख्तर अंसारी छावनी विधान सभा के अन्दर आने वाले सभी वार्डों पर रोज भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही आमजन की समस्याओं को निपटाते हुए जनसम्पर्क भी कर रहे हैं।
इन प्रमुख वार्डों में सोहिल अख्तर अंसारी ने किया जनसंपर्क
सोहिल अख्तर अंसारी ने मुख्य रूप से फाईसी हाता,मीरपुर वार्ड-4 व वार्ड-6 केडीए कालोनी वार्ड 73 न्यू आजाद नगर विहारी टोला वार्ड-46 गंगागंज पीएसी मोड़ वार्ड-24 में जनसम्पर्क किया। इस दौरान राजेश अब्बासी, सोहलाल, गुलजार भाई, अनवार, रामनेकसिह, महेश के साथ भारी तदाद में क्षेत्रीय जनता का उन्हें साथ भी मिला।
(इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




