बिठूर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रमेश सिंह यादव ने किया चुनावी दौरा

नाम : रमेश सिंह यादव जिले का नाम : कानपुर नगर निर्वाचन क्षेत्र का नाम : बिठूर पार्टी का नाम : बसपा बिठूर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रमेश सिंह यादव ने आज विकासखंड बिधनू के तमाम गांवों में...

Brand PostThu, 1 Jan 1970 05:30 AM
share Share
Follow Us on
बिठूर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रमेश सिंह यादव ने किया चुनावी दौरा

नाम : रमेश सिंह यादव

जिले का नाम : कानपुर नगर

निर्वाचन क्षेत्र का नाम : बिठूर

पार्टी का नाम : बसपा

बिठूर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी रमेश सिंह यादव ने आज विकासखंड बिधनू के तमाम गांवों में जनसंपर्क किया जिसमें रौतारा, कुरौना, बहादुर नगर, गोसाई पुरवा देव, पुरवा सेन पूरब पारा सेन पश्चिम पारा , धावरी , बगहा शिवदीन पुरवा लालूपुर सीढ़ी , बंदरिया पुरवा जादवपुर सहित विभिन्न गांव शामिल रहे। इसी दौरान सेन पूरब पारा में कुशवाहा समाज के लोगों ने और चौहान समाज के लोगों ने मिलकर रमेश सिंह यादव का माला पहनाकर स्वागत किया और पुराना बहादुर नगर में सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव के नेतृत्व में माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों से जनसंपर्क किया। साथ ही सभी से वोट देने की अपील की।

अवैध खनन को रोकने का कार्य करूंगा : रमेश यादव

रमेश यादव ने कहा कि आप लोगों का जिस तरीके से प्यार जनसमर्थन मिला यही जनसमर्थन प्यार हमें विधायक बनाएगा। मैं विधायक बनते ही क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को तुरंत रुकवाने का कार्य करूंगा और जिन किसानों के खेतों में अवैध खनन हुआ है उन किसानों का भुगतान कराया जाएगा यही मेरी प्राथमिकता होगी

इस दौरान अरुण कुमार कोरी, ब्लाक प्रमुख बिधनू , पूर्व बीडीसी बोरा चौहान, राजेंद्र सेन पश्चिम पारा , राजेंद्र पाल, राधेलाल राजपूत , ध्रुव साहू , संतोष दुबे , टार्जन चौहान, हरी चौहान, प्रदीप सैनी , पिंटू सैनी ,कृपा शंकर , गौतम राधेश्याम पाल , कृपा शंकर पांडे , योगेंद्र चौहान , सत्यनारायण पाल , दिनेश यादव, ज्वाला पासी संजय कुशवाहा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।