फोटो गैलरी

ट्रंप-रूस गठजोड़

संघीय जांच एजेंसी एफबीआई के कार्यवाहक निदेशक एंड्रयू मैक्केबे ने बीते गुरुवार को कांग्रेस को यह बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जेम्स कोमी को हटाए जाने का एजेंसी की उस जांच कार्रवाई पर कोई असर नहीं...

ट्रंप-रूस गठजोड़
द न्यूयॉर्क टाइम्स, अमेरिकाSat, 13 May 2017 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

संघीय जांच एजेंसी एफबीआई के कार्यवाहक निदेशक एंड्रयू मैक्केबे ने बीते गुरुवार को कांग्रेस को यह बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा जेम्स कोमी को हटाए जाने का एजेंसी की उस जांच कार्रवाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जो वह रूस और डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान के बीच किसी तरह की दुरभिसंधि की आशंका के सिलसिले में कर रही है। यह एक अच्छी खबर है। ट्रंप के इस दावे के बावजूद कि दुरभिसंधि का ख्याल एक बकवास है, इनके बीच का तार अब भी जुड़ा हुआ है। ठीक है कि मास्को या सेंट पीटर्सबर्ग में कोई ट्रंप टॉवर नहीं हो, लेकिन यह कोई बड़ा मसला नहीं है। टं्रप और उनका परिवार 1980 के दशक से ही रूस में कारोबार करने की मांग करता रहा है। ट्रंप परिवार ने ऐसे रूसी व्यवसायियों से गहरे कारोबारी व निजी रिश्ते बनाए हैं, जिनका वहां के राजनेताओं के साथ उठना-बैठना है। लेखक जेम्स डॉडसन का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के एक बेटे एरिक ट्रंप ने साल 2013 में उन्हें बताया था कि ट्रंप के गोल्फ कोर्सेज को रूसियों ने प्रायोजित किया था । एरिक के शब्द थे, ‘हम अमेरिकी बैंकों पर भरोसा नहीं कर सकते। हमने अपनी सारी वित्तीय मदद रूस से हासिल की है।’ हालांकि, एरिक ने ऐसी किसी बातचीत से इनकार किया है। इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने एगलरोव परिवार के साथ भी काम किया है। यह रूस का बड़ा औद्योगिक समूह है। ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी  की खबरों के मुताबिक, ट्रंप ने अपने रूस दौरे में वहां के एक दर्जन से भी अधिक कुलीनों के साथ मुलाकात की थी। पिछले 40 वर्षों से यह परंपरा रही है कि अमेरिका के तमाम राष्ट्रपति अपने आयकर का ब्योरा जारी करते हैं, जब डोनाल्ड ट्रंप भी ऐसा करेंगे, तब दुनिया के लोगों को उनके विदेशी साझीदारों के बारे में मालूम होगा। ट्रंप ने जिन माइकल फ्लिन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया था, उनकी रूसी राजदूत के अलावा रूस के सरकारी बैंक के शीर्ष अधिकारी के बीच उन दिनों में कई मुलाकातें हुई थीं। फ्लिन को इसलिए उनके पद से हटाना पड़ा कि उन्होंने रूसी राजदूत से बातचीत के विषय के बारे में उपराष्ट्रपति से झूठ बोला था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें