फोटो गैलरी

Hindi News ओपिनियन नश्तरवो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं

वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नाराज हैं- ऐसे कोरोनामय माहौल में भी अभिनेता-अभिनेत्रियां मालदीव पहुंच मौज-मस्ती के अपने फोटू सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर फोटू डालकर वे यह भी उम्मीद करते...

वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं
Manish Mishra आलोक पुराणिकTue, 27 Apr 2021 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नाराज हैं- ऐसे कोरोनामय माहौल में भी अभिनेता-अभिनेत्रियां मालदीव पहुंच मौज-मस्ती के अपने फोटू सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। सोशल मीडिया पर फोटू डालकर वे यह भी उम्मीद करते हैं कि लोग उन्हें लाइक करेंगे। मैं खुद परेशान हूं। सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन की खबरें देखता हूं, तो आ जाता है कि वनराज अनुपमा के साथ पिकनिक पर जाएगा- अनुपमा सीरियल में। जा भाई, तू जा शौक से जा, तेरी पिकनिक देखें कि लापता ऑक्सीजन की तलाश करें? तू दिखा दे, दिखाना तेरे अधिकार में है। लाइक मिलेंगे या नहीं, इस पर तेरा कोई दखल नहीं। दिखाधिकारेस्ते, मा लाइकेषु कदाचन। दरअसल, लाइक करने की मन:स्थिति होनी चाहिए। इस समय तो सिर्फ ऑक्सीजन-सिलेंडरों को लाइक किया जा सकता है। ऑक्सीजन-सिलेंडरों का हाल पहले इश्क जैसा हो गया है, मिनट-मिनट की खबर चाहिए। मुझे तो लगता है कि जिगर मुरादाबादी ने ऑक्सीजन-सिलेंडरों के लिए ही कहा था- ये कह कह के हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।  सिलेंडर लखनऊ से चल दिए हैं, दिल्ली पहुंचने वाले हैं। चचा गालिब भी विकट आईसीयू में पडे़ कुछ कहते दिख रहे हैं इस टाइप से- हम वहां हैं जहां से हमको भी/ कुछ हमारी खबर नहीं आती। ऑक्सीजन-सिलेंडर के अलावा कुछ और लाइक करने की मन:स्थिति नहीं है। खबर बता रही है, उस अभिनेत्री ने बिल्कुल अलग डिजाइन का चश्मा पहना है। मालदीव सूझ रहा है आपको? बेट्टे, अभी फंसे नहीं हो न सिलेंडर के चक्कर में। इसीलिए! धारावाहिकों की अलग दुनिया है, वहां सिर्फ नए-नए अफेयर की ऑक्सीजन जरूरी होती है। सीरियल का लुच्चा अभिनेता ऐसे विकट वक्त में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। अपनी पड़ोसन पर डोरे डालते हुए पांच साल से ज्यादा हो गए उसे। कोरोना के वक्त में उससे उम्मीद थी कि कुछ भलाई के काम करेगा, पर नहीं भाई! वह तो लगा हुआ है अपनी दीर्घकालीन परियोजना में।
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े