Hindi NewsBihar NewsYour MLA did not come Tej Pratap asked flood victims in Tejashwi assembly Raghopur
आपका विधायक नहीं आया था? तेजस्वी के विधानसभा राघोपुर में तेजप्रताप ने बाढ़ पीड़ितों से पूछा

आपका विधायक नहीं आया था? तेजस्वी के विधानसभा राघोपुर में तेजप्रताप ने बाढ़ पीड़ितों से पूछा

संक्षेप: तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में पहुंच गए और बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत कार्य चलाया। इसी दौरान तेज प्रताप ने एक महिला से पूछ दिया कि आपका विधायक नहीं आया है।

Fri, 12 Sep 2025 03:04 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

राजद से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद काफी एक्टिव हो गए हैं। वे बिहार के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और जनता से उनकी समस्याओं पर विमर्श कर रहे हैं। इसी क्रम में तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में पहुंच गए और बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत कार्य चलाया। इसी दौरान तेज प्रताप ने एक महिला से पूछ दिया कि आपका विधायक नहीं आया है। चुनाव से पहले तेज प्रताप खुलकर नीतीश कुमार पर हमलावर हैं लेकिन, वे अपने भाई तेजस्वी पर भी चिकोटी काटते रहते हैं। तेजस्वी ये डांस वीडियो पर भी उन्होंने टिप्पणी की थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अपनी टीम के साथ तेज प्रताप यादव एक महिला के घर पर पहुंचे। बाहर लगे खटिया पर बैठ गए। लोटा में पानी मंगवाया और अपना चेहरा धोया। इस दौरान तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव के अंदाज में दिखे। महिला उनकी हथेली पर पानी डाल रही थी जिसे वे अपने चेहरे पर डाल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने महिला से पूछा- आपका विधायक नहीं आया है? जवाब मिला नहीं। लेकिन महिला यह भी बोली कि तेज प्रताप जी विधायक हैं। यह सुनकर वे बोल पड़े- तेज प्रताप तो हम हैं,वे तेजस्वी जी हैं। यह कहते हुए वे महिला के साथ उसके घर के अंदर दाखिल हो गए और अंदर जाकर तबाही का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें:'अबकी बार तेजस्वी सरकार' का लगा नारा; तेज प्रताप बोले- यहां फालतू बात मत करो
Bihar chunav, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इससे पहले राघोपुर में तेज प्रताप यादव ने बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान खुद से ट्रैक्टर से बोरा उतारते दिखे। वहीं उन्होंने कहा कि आपका विधायक तो डांस कर रहा है। राहत कार्य की तस्वीरें शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने एक्स हैंडल पर लिखा कि वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा अंतर्गत विदुपुर ब्लॉक के विभिन्न पंचायत पूरे तरीके से बाढ़ से प्रभावित हो चुका है। इस विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश पंचायत और गांव बाढ़ के कारण डूब चुके हैं, लेकिन भाजपा, नीतीश सरकार द्वारा और यहां के सांसद और विधायक द्वारा भी किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं पहुंचाई जा रही है।

ये भी पढ़ें:'अबकी बार तेजस्वी सरकार' का लगा नारा; तेज प्रताप बोले- यहां फालतू बात मत करो
ये भी पढ़ें:तेज प्रताप आज क्या बम फोड़ने वाले हैं; कौन हैं लालू, तेजस्वी या राजद के 5 जयचंद?

जब राघोपुर क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने मुझे अपनी समस्या से अवगत करवाया तब मुझसे रुका नहीं गया और आज हमने खुद जाकर बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात किया और उन्हें राहत सामग्री और मेडिकल सहायता देने का काम किया। सरकार और नेता बाढ़ से प्रभावित बिहार के लोगों से मिलने तक नहीं जा पा रहे हैं, राहत सामग्री और अन्य मेडिकल सहायता प्रदान करना तो बहुत दूर की बात है।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।