Hindi Newsबिहार न्यूज़work on new rail line from gaya to daltenganj via imamganj will start soon

बिहार के इस जिले में नई रेल लाइन के लिए 426 करोड़ रुपये को मंजूरी, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

इस रेलवे लाइन के लिए 426 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इमामगंज के गांधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए यह अहम जानकारी दी है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, गयाMon, 16 Sep 2024 02:07 AM
share Share

बिहार के गया जिले में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। गया से डालटनगंज भाया बांके बाजार इमामगंज तक नई रेलवे लाइन का काम अब जल्द पूरा हो जाने की उम्मीद है। इस रेलवे लाइन के लिए 426 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल गई है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इमामगंज के गांधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए यह अहम जानकारी दी है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गया से डालटनगंज नई रेल वाया बांकेबाजार इमामगंज-सिमरिया में भी काम शुरू होने वाला है। जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि भारत सरकार की योजना हो या बिहार सरकार की योजना, अब विकास का कार्य शुरू हो चुका है और उसे कोई रोक नहीं सकता है।

जीतन राम मांझी ने यहां लोगों के बीच संबोधन के दौरान अपने अंदाज में कहा कि बिहार के गया जिले में रोजगार की कमी है। यहां रोजगार चाहिओ। हम तो समूचे भारत में रोजगार के लिए काम कर वे करवो। अभी गया के डोभी में बीस एकड़ में टेक्नोलॉजी सेंटर खुलइत हव। वहीं एक टेक्नोलॉजी सेंटर इमामगंज में भी बीस एकड़ में एक साल में खुल जायेगा। जिसमें दस हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए मैंने बिहार सरकार के जमीन का भी पता लगा लिए हैं। इमामगंज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र है। यहां के युवाओं को रोजगार लेने के लिए यहां पर एक अनुसूचित कोटी का हब बनेगा।

पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव कौशलेंद्र कुमार सिंह के मांग पर शेरघाटी से डुमरिया तक स्टेट हाइवे 69 को फोर लेन बनाने के लिए भी आश्वासन दिए हैं। उन्होंने कहा कि इमामगंज के पकरी गुरिया चुआवार नदी पर 18 करोड़ की लागत से और जूरी नावाडीह फुलवरिया नदी पर साढ़े अठारह करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा। इसकी स्वीकृति मिल गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि गया से डाल्टेनगंज तक नई रेलवे लाइन का भी निर्माण चार सौ 26 करोड़ की लागत से होगा। इसकी भी स्वीकृति मिल गई हैं। सभा को बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी और कौशलेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें