Hindi Newsबिहार न्यूज़Woman her lover beaten tortured paraded semi naked in Supaul video viral

लड़की को आशिक के साथ नंगा कर घुमाया, VIDEO वायरल किया; बिहार में प्रेमी जोड़े से क्रूरता

बिहार के सुपौल में आपस में प्रेम करने वाले युवक और युवती के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने कपल की बुरी तरह पिटाई कर उन्हें नंगा कर दिया, फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

लड़की को आशिक के साथ नंगा कर घुमाया, VIDEO वायरल किया; बिहार में प्रेमी जोड़े से क्रूरता
हिन्दुस्तान टाइम्स सुपौलThu, 5 Sep 2024 03:04 PM
हमें फॉलो करें

बिहार के सुपौल जिले में एक प्रेमी जोड़े को नंगा कर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भीड़ ने कपल के कपड़े उतरवा कर उनकी बेरहमी से पिटाई की, फिर अर्धनग्न हालत में उनकी परेड निकाली गई। इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना करजैन थाना इलाके की है। गुरुवार को कपल के पकड़े उतारकर घुमाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना 28 अगस्त की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया था और फिर वे उसकी प्रेमिका को लेकर आए। दोनों के बीच कुछ महीनों से अफेयर चल रहा था और जल्द ही वे शादी करने वाले हैं।

जैसे ही युवती वहां पहुंची पुलिस ने उसे और उसके प्रेमी को पीटना शुरू कर दिया। फिर उनके कपड़े उतारकर उन्हें अर्धनग्न अवस्था में घुमाया। इसके बाद आरोपियों ने दोनों का वीडियो भी बनाया और दो दिन बाद सोशल मीडिया पर डाल दिया।

हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं। इस वीडियो में पीड़िता आरोपियों से छोड़ देने की गुहार लगाते हुए नजर आ रही है। पीड़ित कपल की ओर से बाद में करजैन पुलिस थाने में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। एसएचओ लालजी प्रसाद ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद पता चला है कि यह घटना 28 अगस्त को हुई थी। हमने आरोपियों की पहचान कर ली है। 

सुबोध पासवान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। सुपौल एसपी शैशव यादव ने इस केस में त्वरित जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। 

दूसरी ओर, पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसकी अपने प्रेमी से शादी की बात चल रही है। परिवार वालों को भी उनके प्रेम संबंध के बारे में पता है। जब वह स्कूल जाती थी तो कुछ लड़के उससे छेड़खानी करते थे। वे उसे अपने प्रेमी से बात नहीं करने की धमकी देते थे। उन्हीं में से एक लड़का उसे घटना वाली रात पकड़कर ले गया और फिर उनके साथ दरिंदगी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें