woman fed up with drunken husband took horrific decision sprinkled kerosene set on fire Bhagalpur Bihar शराबी पति से तंग महिला का खौफनाक फैसला, केरोसिन छिड़क लगाई आग; हसबैंड हिरासत में, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़woman fed up with drunken husband took horrific decision sprinkled kerosene set on fire Bhagalpur Bihar

शराबी पति से तंग महिला का खौफनाक फैसला, केरोसिन छिड़क लगाई आग; हसबैंड हिरासत में

  • मृतका के पति श्रवण साह से पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर बारीनगंज के लोगों का कहना है कि श्रवण कुमार हमेशा ही शराब पीता था। पति के व्यवहार से तंग आकर महिला आत्मदाह कर ली।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 12 March 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
शराबी पति से तंग महिला का खौफनाक फैसला, केरोसिन छिड़क लगाई आग; हसबैंड हिरासत में

बिहार के भागलपुर में शराबी पति की हरकतों से तंग आकर एक महिला ने अपने घर में आत्मदाह कर लिया। बरारी थाना क्षेत्र के पूर्वी बारीनगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 की है। मंगलवार को विवाहिता ने घर बंद कर किरोसिन तेल छिड़कर आग लगा ली। घटना का कारण परिवार और आसपास के लोग पति और पत्नी के बीच का विवाद बता रहे है। परिजनों का कहना है कि श्रवन साह की 30 वर्षीय पत्नी बीना देवी ने परिवारिक कलह से तंग आकर घर को अंदर से बंदकर आग लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। साथ ही मृतका के पति श्रवण साह से पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर बारीनगंज के लोगों का कहना है कि श्रवण कुमार हमेशा ही शराब पीता था।मंगलवार की सुबह साढ़े 7 बजे भी श्रवण शराब पीकर आया हो हल्ला करने लगा। पति के व्यवहार से तंग आकर विवाहिता ने घर के अंदर गई और घर को अंदर से बंद कर लिया। इससे पहले घर के लोग कुछ कर पाते , विवाहिता ने अपने घर के अंदर रखे किरोसिन तेल छिड़कर आग लगा ली।

ये भी पढ़ें:हाजीपुर में स्कूल पर ताबड़तोड़ बम बरसा रहे अपराधी, VIDEO दिखा तेजस्वी ने कसा तंज

इससे पहले की लोगों को आग लगाने का अहसास हो पाता है। वह जलकर गंभीर रूप से जुलझ गई थी। घर से निकल रहे धुंआ के बाद लोगों ने घर का दरवाजा धक्का देकर तोड़कर अंदर गया तो पाया कि विवाहिता की मौत हो चुकी थी।मृतका के देवर सौरव कुमार साह ने 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दिया। इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें:पिता ने 4 बच्चों को जहर खिला खुद भी खाया, तीन की मौत;पत्नी की मौत से तनाव में था

जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा मामला

थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बताया कि महिला द्वारा अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़कर आग लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली है। पति द्वारा शराब पीने के कारण उपजे विवाद के कारण घटना होने की बात अभी जांच में स्पष्ट नहीं हो पायी है। उन्होंने बताया कि फॉरेसिंक टीम द्वारा जांच किया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने और अनुसंधान पूरा होने के बाद भी घटना का मूल कारण का खुलासा हो पायेगा।