घर से घसीट सड़क पर महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस बोली- होगी कार्रवाई
पीड़ित महिला का कहना है कि जब उसने अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन गाय-भैंस बांधने का विरोध किया तो उसके साथ यह ज्यादती की गई है।
बिहार के बेगूसराय जिले में दबंगों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी है। महिला के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बीच सड़क पर महिला की पिटाई की जा रही है। कुछ लोग लगातार महिला को पीट रहे हैं और पिटाई करने वालों में एक महिला भी शामिल है। इस दौरान कई अन्य लोग भी वहां मौजूद नजर आ रहे हैं लेकिन कोई इस महिला को बचाने के लिए वहां नहीं जाता है।
बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद अब महिला थाने का चक्कर लगा रही है और इंसाफ की गुहार लगा रही है। यह पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छर्रा पट्टी गांव का है। पीड़ित महिला का कहना है कि जब उसने अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन गाय-भैंस बांधने का विरोध किया तो उसके साथ यह ज्यादती की गई है। महिला का कहना है कि दबंगों ने घर में घुसकर उनकी पिटाई की है और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
फिलहाल महिला के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है। पीड़ित महिला ने कहा, 'गाय-भैंस सब मेरी जमीन पर बांध दिया गया था। सिर्फ हटाने के लिए कहने पर मेरी पिटाई की गई। मुझे खींच कर सड़क पर ले गए और मेरे कपड़े भी फट गए। इसके बाद महिलाओं ने भी पीटा। जमीन पर जबरन गाय-भैंस बांधने से मना करने पर पिटाई की गई है।'
इधऱ इस मामले में पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच के दौरान पता चला है कि आपसी विवाद में यह मारपीट की गई है। महिला के आवेदन पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।