Hindi NewsBihar Newswhy anant singh could take advantage from jail in bhumihar vs yadav
अनंत सिंह क्यों जेल से भी कर सकते हैं खेल, भूमिहार बनाम यादव से भी क्या है फायदा?

अनंत सिंह क्यों जेल से भी कर सकते हैं खेल, भूमिहार बनाम यादव से भी क्या है फायदा?

संक्षेप: अनंत समर्थकों का कहना है कि यह मसला भूमिहार का नहीं है। इसलिए क्योंकि उनके साथ ही ओबीसी वर्ग के मणिकांत ठाकुर अरेस्ट हुए हैं और रंजीत राम नाम के दलित भी गिरफ्तार किए गए हैं। उनका कहना है कि अलग-अलग लोगों की गिरफ्तारी से नीतीश सरकार ने अगड़े बनाम पिछड़े के नैरेटिव को खत्म करने की कोशिश की है।

Tue, 4 Nov 2025 02:33 PMSurya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट फिलहाल मोकामा है। यहां से जेडीयू के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह को दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जेल जाना पड़ा है। इस प्रकरण ने एक तरफ जातीय ध्रुवीकरण को बढ़ा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ अनंत सिंह के भविष्य पर भी चर्चाएं जोरों पर हैं। उनके विरोधियों का कहना है कि अनंत सिंह को बीच चुनाव में हुआ यह हत्याकांड भारी पड़ेगा। वहीं कुछ विश्लेषकों की राय अलग है। वे मानते हैं कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अब चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर गई हैं। ऐसी स्थिति में अनंत सिंह जेल के अंदर से भी काफी मजबूत हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वजह यह कि पत्नी के चुनाव में उतरने से एक पीड़ित वाला संदेश जाएगा और जनता का समर्थन मिल सकता है। इसके अलावा भूमिहार बहुल इस सीट से उन्होंने बिरादरी का समर्थन मजबूती के साथ मिल सकता है, जो अब आरजेडी के सूरजभान सिंह के साथ नहीं जाना चाहेंगे। अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने मोकामा के चुनाव को अचानक बदल दिया है। अनंत सिंह के समर्थकों का कहना है कि यह उनके साथ एक साजिश है। दुलारचंद यादव मर्डर केस में उनका कोई रोल नहीं है। उनका कहना है कि हमें इसकी चिंता नहीं है क्योंकि नीलम देवी के कैंपेन में उतरने से विक्टिम कार्ड जैसी स्थिति होगी और उसका फायदा हमें मिलेगा।

दिलचस्प तथ्य यह भी है कि अनंत सिंह दो बार जेल से ही चुनाव जीत चुके हैं। उनके समर्थकों का कहना है कि ऐसा अब तीसरी बार हो जाएगा। वहीं आरजेडी को लगता है कि मोकामा की राजनीति का असर पूरे राज्य में दिख सकता है। आरजेडी के लोग इसे यादव बनाम भूमिहार की लड़ाई और खासतौर पर पिछड़ा बनाम अगड़ा करने की कोशिश में हैं। इस पर भी कुछ विश्लेषकों का कहना है कि यादव बनाम भूमिहार वाले नैरेटिव से आरजेडी को फायदा होना मुश्किल है। वजह यह कि यादव के नाम पर भाजपा और जेडीयू की ओर से जंगलराज की याद दिलाई जा सकती है। ऐसे में यह देखना होगा कि मोकामा की राजनीति क्या करवट लेती है।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

अनंत समर्थक क्यों कह रहे यह मसला भूमिहार VS यादव का नहीं

अनंत समर्थकों का कहना है कि यह मसला भूमिहार का ही नहीं है। इसलिए क्योंकि उनके साथ ही ओबीसी वर्ग के मणिकांत ठाकुर अरेस्ट हुए हैं और रंजीत राम नाम के दलित भी गिरफ्तार किए गए हैं। उनका कहना है कि अलग-अलग लोगों की गिरफ्तारी से नीतीश सरकार ने अगड़े बनाम पिछड़े के नैरेटिव को खत्म करने की कोशिश की है।

Surya Prakash

लेखक के बारे में

Surya Prakash
दुनियादारी में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। समकालीन राजनीति पर लिखने के अलावा सामरिक मामलों, रणनीतिक संचार और सभ्यतागत प्रश्नों के अध्ययन में रुचि रखते हैं। करियर की शुरुआत प्रिंट माध्यम से करते हुए बीते करीब एक दशक से डिजिटल मीडिया में हैं। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क के इंचार्ज हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।