Hindi NewsBihar NewsWho will become Bihar CM Tejashwi Prashant Kishor jumps Nitish graph falling latest survey
कौन बनेगा बिहार सीएम? ताजा सर्वे में तेजस्वी और प्रशांत किशोर की छलांग, नीतीश का ग्राफ गिर रहा

कौन बनेगा बिहार सीएम? ताजा सर्वे में तेजस्वी और प्रशांत किशोर की छलांग, नीतीश का ग्राफ गिर रहा

संक्षेप: बिहार विधानसभा चुनाव में पसंदीदा सीएम कैंडिडेट को लेकर सी वोटर के ओपिनियन पोल सर्वे के अक्टूबर महीने के नतीजे जारी हो गए हैं। इसमें तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर की रेटिंग में उछाल आया है तो नीतीश कुमार का ग्राफ गिरा है।

Sat, 11 Oct 2025 08:27 AMJayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया शुरु होने के बाद जारी हुए पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार के ताजा सर्वे में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव और जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के ग्राफ में हल्का उछाल आया है। वहीं, मौजूदा सीएम नीतीश कुमार का ग्राफ गिरा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पॉलिटिकल रिसर्च एजेंसी सी वोटर ने शुक्रवार को अक्टूबर महीने के बिहार के पसंदीदा सीएम कैंडिडेट सर्वे के आंकड़े जारी किए। इसमें 36.3 प्रतिशत पॉइंट के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री उम्मीदवार दिखाया गया है। दूसरे नंबर पर प्रशांत किशोर हैं। पीके को 23.2 प्रतिशत रेटिंग मिली है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15.9 फीसदी रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें:लालू ही सीट और कैंडिडेट चुनेंगे, संसदीय बोर्ड में तेजस्वी सरकार बनाने का संकल्प
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

तेजस्वी की छलांग

चुनावी साल में हर महीने जारी हो रहे इस सर्वे के आंकड़ों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके बावजूद तेजस्वी लगातार शीर्ष पर बने हुए हैं। आरजेडी नेता को फरवरी में जहां 40 प्रतिशत से ज्यादा लोग सीएम कैंडिडेट के रूप में पसंद करते थे, अगस्त तक उनका ग्राफ गिरकर 31.3 फीसदी तक पहुंच गया था। हालांकि, सितंबर में उन्होंने छलांग लगाई और उनकी रेटिंग 35 फीसदी से ऊपर पहुंच गई। अब अक्टूबर में भी उनकी बढ़त हुई और आंकड़ा 36 प्रतिशत से ऊपर हो गया है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी टॉप पर, नीतीश और पीके का ग्राफ भी बढ़ा; सर्वे में चिराग-सम्राट कहां पर?

पीके की रेटिंग भी बढ़ी

सी वोटर के सर्वे में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर की रेटिंग सितंबर में 23.1 प्रतिशत थी, जो अक्टूबर में हल्की बढ़त के साथ 23.2 प्रतिशत हो गई है। फरवरी 2025 में वे 14.9 फीसदी लोगों के ही पसंदीदा सीएम कैंडिडेट थे। बाद के महीनों में उन्होंने छलांग लगाते हुए नीतीश कुमार को सर्वे रेटिंग में पछाड़ दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार एनडीए के सीट बंटवारे का ऐलान आज; बीजेपी ने कह दिया- सब लगभग फाइनल है

नीतीश का ग्राफ गिर रहा

इस सर्वे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरुआत में तेजस्वी के बाद नंबर दो पर थे। मगर धीरे-धीरे उनका ग्राफ गिरता गया और सितंबर में 16 प्रतिशत तक पहुंच गया। अब अक्टूबर में भी उनकी रेटिंग में मामूली गिरावट आई है और रेटिंग 15.9 फीसदी हो गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में हॉट वीकेंड: NDA और महागठबंधन में सीट पर फैसला होगा, यह रहेगा फॉर्मूला

चिराग और सम्राट कहां पर?

सी वोटर के ताजा सर्वे में लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान चौथे और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पांचवें नंबर पर हैं। चिराग की रेटिंग सितंबर में 9.5 प्रतिशत थी जो अक्टूबर में गिरकर 8.8 प्रतिशत हो गई है। वहीं, भाजपा नेता सम्राट चौधरी की रेटिंग सितंबर महीने में 6.8 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 7.8 प्रतिशत हो गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में पहले ही दिन नामांकन करने पहुंच गए लालू यादव, बाकी दो कौन?

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार सी वोटर ने यह सर्वे 9 और 10 अक्टूबर को किया है। इस दौरान बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में 2530 लोगों से इंटरव्यू कर जानकारी ली गई।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar chunav voting, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।