Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के बाद बनी रिपोर्ट पर अगर आपको हुई आपत्ति तो क्या करें
सबसे पहले आप यह जान लीजिए की भूमि सर्वेक्षण पूरा होने के बाद आप तहसील कार्यालय में जाकर या फिर ऑनलाइन अपनी जमीन के बारे में नई अपडेटेड सूचना हासिल कर सकते हैं। अगर सर्वे के दौरान तैयार की गई रिपोर्ट में आपको कोई भूल नजर आती है तो आप इसे ठीक करने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
Bihar Land Survey : बिहार के 45 हजार से ज्यादा गांवों में जमीन का सर्वे शुरू हो चुका है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इस सर्वे को 1 साल में पूरा कर लिया जाए। सबसे पहले आपको बता दें कि इस सर्वे का उद्देश्य यह कतई नहीं है कि सरकार किसी की जमीन लेगी बल्कि इस सर्वे के जरिए जमीन के सही मालिक को उसका हक दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। यही वजह है कि सर्वे से पहले गांवों में शिविर लगा कर लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है और यह भी बताया जा रहा है कि जमीन मालिकों को किन-किन कागजातों के साथ सर्वे के दौरान उपस्थित रहना है।
अब एक सवाल यह भी है कि अगर सर्वे के बाद बनी रिपोर्ट पर आपको कोई आपत्ति हुई तो आप क्या करेंगे? हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि सर्वे के बाद तैयार की गई रिपोर्ट में अगर आपको कोई आपत्ति नजर आई तो आप उसकी शिकायत कहां कर सकते हैं।
सबसे पहले आप यह जान लीजिए की भूमि सर्वेक्षण पूरा होने के बाद आप तहसील कार्यालय में जाकर या फिर ऑनलाइन अपनी जमीन के बारे में नई अपडेटेड सूचना हासिल कर सकते हैं। अगर सर्वे के दौरान तैयार की गई रिपोर्ट में आपको कोई भूल नजर आती है तो आप इसे ठीक करने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
आप अपनी शिकायत अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं। अगर आप किसी कारणवश तहसील कार्यालय नहीं जा सकते या फिर आप बिहार के बाहर रहते हैं और सर्वे रिपोर्ट में आपको कुछ गड़बड़ी लगती है तो आप ऑनलाइन भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। लेकिन अगर प्रशासन द्वारा अपनी शिकायत नहीं सुनी जाती है या फिर आपकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो आप न्यायालय की मदद भी ले सकते हैं।
ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आपको Directorate of Land Records & Survey की वेबसाइट पर जाना होगा। यानी आपको dlrs.bihar.gov.in पर जाना होगा। यहां पर आपको सर्वेक्षण से संबंधित शिकायत दर्ज कराने का विकल्प मिलेगा। इसपर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक शिकायत फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी जा रही सभी जानकारियों को सही-सही भरने के बाद आप सब्मिट पर क्लिक कर सकते हैं। इस तरह आपकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर ली जाएगी। आपको एक शिकायत संख्या भी दी जाएगी ताकि इसका इस्तेमाल आप भविष्य में शिकायत की स्थिति जानने के लिए कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।