Hindi NewsBihar NewsWhat Nishant said on contesting elections told what his mother did on his birthda Appealed to make Nitish CM
चुनाव लड़ने पर निशांत क्या बोले? बताया- जन्मदिन पर मां क्या करती थीं; नीतीश को  फिर CM बनाने की अपील

चुनाव लड़ने पर निशांत क्या बोले? बताया- जन्मदिन पर मां क्या करती थीं; नीतीश को फिर CM बनाने की अपील

संक्षेप: मां को याद कर निशांत कुमार भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पिताजी ने अच्छा काम किया है, उन्हें फिर से सीएम बनाइए।

Sun, 20 July 2025 06:57 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने अपने 44वें जन्मदिन पर अपनी मां मंजू सिन्हा को याद किया। महावीर मंदिर में पूजा के बाद बताया कि उनकी मां जब जिंदा थीं तो जन्मदिन कैसे मनाती थीं। मां को याद कर निशांत भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पिताजी ने अच्छा काम किया है, उन्हें फिर से सीएम बनाइए। खुद चुनाव लड़ने के सवाल को निशांत हमेशा की तरह टाल गए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

निशांत कुमार जन्मदिन पर पटना के महावीर मंदिर गए। परिवार के सदस्यों के साथ रुद्राभिषेक में भाग लिया और पिता नीतीश कुमार समेत परिवार के सभी सदस्यों का आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद निशांत ने मीडियाकर्मियों से खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मां जब जिंदा थीं तो जन्मदिन पर पूजा करवाती थीं और दरिद्रनारायण भोज करती थी। अब वे हमारे बीच में नहीं हैं तो पिताजी सब का करते हैं। इस साल भी पूर्व की तरह पूजा की गयी है।

ये भी पढ़ें:बेटे के जन्मदिन पर नीतीश को कुशवाहा की सलाह, जदयू का नेतृत्व बदलने का समय
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

निशांत कुमार ने कहा कि इलेक्शन निकट है। सारी जनता से अनुरोध है कि एनडीए को जिताएं और पिताजी को सीए बनाएं। उन्होंने बिहार के विकास के लिए काफी काम किया। लगभग 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम किया है। अब एक करोड़ लोगों को नौकरी-रोजगार देने की बात चल रही है। 35 प्रतिशत महिला आरक्षण बिहार के निवासियों के लिए तय कर दिया। हजारों पुलिस कर्मियों की भर्ती की और पचास हजार और करने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग में 50 हजार भर्ती होने वाली है। 125 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:44 के हुए नीतीश के बेटे निशांत, मंदिर में की पूजा; समर्थक बोले-पॉलिटिक्स में आएं

इसी दौरान पत्रकारों ने पूछा कि आपके चुनाव लड़ने की मांग जदयू कार्यकर्ता कर रहे हैं। इस सवाल को निशांत हमेशा की तरह फिर टाल गए। सवाल सुनते ही मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया और निकल गए। निशांत के जन्मदिन पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बधाई दी। कहा कि निशांत में मां का संस्कार और पिता का गौरव है।

ये भी पढ़ें:निशांत नहीं आए तो जदयू में भगदड़ मच जाएगी: गोपाल मंडल
ये भी पढ़ें:सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने पटना डीएम के पैर छुए; वायरल हो गया वीडियो
ये भी पढ़ें:नीतीश की भूंजा पार्टी में कौन-कौन? RJD प्रवक्ता ने गिनाए नाम; कल बरसे थे तेजस्वी
ये भी पढ़ें:नीतीश के बेटे को नालंदा से चुनाव लड़ने का ऑफर, जेडीयू MP ने निशांत को बताई सीट
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।