Hindi NewsBihar NewsWe will not let votes be stolen at any cost D Raja roared at CPI Bihar conference also targeted Modi government
किसी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे; CPI के बिहार सम्मेलन में गरजे डी राजा, मोदी सरकार को भी घेरा

किसी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे; CPI के बिहार सम्मेलन में गरजे डी राजा, मोदी सरकार को भी घेरा

संक्षेप: भाकपा के पांच दिवसीय 25वें राज्य सम्मेलन के खुला सत्र को संबोधित करते हुए सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने कहा कि बिहार से शुरू हुआ वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन देशभर में फैल गया है। यह देशीय आंदोलन बन गया है। हम किसी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे।

Mon, 8 Sep 2025 09:35 PMsandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना
share Share
Follow Us on

भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने कहा कि बिहार से शुरू हुआ वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन देशभर में फैल गया है। यह देशीय आंदोलन बन गया है। हम किसी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे। डी. राजा सोमवार को भाकपा के पांच दिवसीय 25वें राज्य सम्मेलन के खुला सत्र को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन स्थानीय गेट पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में किया गया। यह सम्मेलन 12 सितंबर तक होगा। सम्मेलन में भाकपा के सभी जिलों से एक हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। भाकपा महासचिव डी. राजा ने आरोप लगाया कि मताधिकार खतरे में है। चुनाव आयोग अपना संवैधानिक कर्तव्य नहीं निभा रहा है। सांप्रदायिक भाजपा को हराने के लिए लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। केंद सरकार के कॉरपोरेट परस्त तथा जनविरोधी, नीतियों से देश में महंगाई बेशुमार बढ़ी है तथा रोजगार के अवसर लगातार घट रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव पर पूरे देश की नजर है। उन्होंने बदलो सरकार और-बचाओ बिहार के लिए पार्टी द्वारा मजबूत पहल करने की आवश्यकता जताई। साथ ही कहा कि इंडिया गठबंधन के घटकों को एक-दूसरे के साथ आपसी सहयोग बढ़ाना होगा, सामान्य समझ विकसित करनी होगी। इसके पूर्व उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें:चुनाव आते-आते टूट जाएगा NDA; पारस का दावा, MGB में सीट बंटवारे की तारीख भी बताई
ये भी पढ़ें:महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर टेंशन? सीपीआई- एमएल ने ठोका 40 पर दावा, लिस्ट सौंपा
ये भी पढ़ें:महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति; 243 सीटों पर मंथन, 15 सितंबर तक ऐलान संभव
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

जिसमें पार्टी के पूर्व सांसद नागेंद्रनाथ ओझा ने झंडोत्तोलन किया और पार्टी नेताओं ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद खुला सत्र को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर गिरीश शर्मा, राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय आदि थे। स्वागत समिति के अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रोफेसर कार्यानंद पासवान ने खुले सत्र की अध्यक्षता की, जबकि महासचिव विश्वजीत कुमार ने संचालन किया।

भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने खुला सत्र में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे में भाकपा को सम्मानजनक सीट चाहिए। उन्होंने दावा किया कि वोट चोरी के खिलाफ 17 अगस्त से 1 सितंबर तक जारी आंदोलन में भाकपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि हर जगह हमारी पार्टी का हसुआ और गेहूं की बाली वाला लाल झंडा लहरा रहा था। यह पार्टी की मजबूत स्थिति को प्रदर्शित करता है। उन्होंने एनडीए और चुनाव आयोग की तीखी आलोचना की।

ये भी पढ़ें:महागठबंधन के साथ JMM और RLJP लड़ेंगी बिहार चुनाव! MGB की बैठक में बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें:पिता का रिकॉर्ड तोड़ने उतरेंगे नितिन नवीन, बांकीपुर सीट पर महागठबंधन भी तैयार

राज्य सम्मेलन में भाकपा ने कम्युनिस्ट विचारधारा वाली पुस्तकों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाया है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, दंत चिकित्सा के भी इंतजाम किए गए है। विभिन्न जिलों से आए पार्टी प्रतिनिधियों के बीच सम्मेलन स्थल राम अवतार शास्त्री नगर वाम विचारधारा मय हो गया है।