Hindi NewsBihar NewsWe do not disappoint anyone everyone public doing politics with candidates
हम किसी को निराश नहीं करते, सबके कार्ड...मरीन ड्राइव पर ठहाका गूंजा- नेताओं से जनता भी राजनीति खेल रही

हम किसी को निराश नहीं करते, सबके कार्ड...मरीन ड्राइव पर ठहाका गूंजा- नेताओं से जनता भी राजनीति खेल रही

संक्षेप: चुनाव करीब आता देख संभावित प्रत्याशी अपने क्षेत्र में संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। इधर मतदाता भी अपना पत्ता नहीं खोल रहे हैं। किसी भी नेता को निराश नहीं करते।

Sat, 20 Sep 2025 01:34 PMSudhir Kumar हिन्दुस्तान, अनामिका, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on

Bihar Election 2025: पब्लिक है सब जानती है भइया... तुम्हारी भी जय, उनकी भी जय। 55 वर्षीय शर्मा जी ने जैसे ही जुमला छोड़ा, उनके साथ चल रहे हरिराम किशोर जोर से बोले, भइया अभी त हमलोग सब वीआईपी ट्रीटमेंट में हैं। ऐसा लगता है कि हम ही सभी दल के तारणहार हैं। उनके इतना कहते ही कपड़ा व्यवसायी पंकज ने ठहाका लगाते हुए कहा कि भइया, हमलोग भी यही दिखाते हैं कि आप ही हमारे तारणहार हो। अब एतने दिन में इतनी राजनीति तो पब्लिक भी सीख गई है। शहर के मरीन ड्राइव पर इन दिनों सैर करते हुए बुजुर्ग, महिलाएं व युवा सेहत से अधिक शहर की राजनीति पर चर्चा कर रहे हैं।

टहलते हुए एक-दूसरे को बता रहे कि भइया अभी तो हमलोग वीआईपी ट्रीटमेंट में हैं। चिकित्सक डॉ. नीना कहती हैं कि हर दल वाले दरवाजे पर आ रहे हैं। हमारे मोहल्ले में कोई कार्ड बनवा रहा तो कोई योजनाओं की गारंटी का पर्चा दे रहा है। सब बनवा भी रहे हैं और भरोसा भी दे रहे हैं कि हमारा साथ तो आपको ही मिलेगा। इस बीच व्यवसाई रोहित ने भी अपनी बात रखी कि सर जी, हमलोग तो किसी को निराश नहीं करते हैं। उनके इतना कहते ही महिलाओं का ठहाका गूंज उठा। हंसते हुए बोलीं, हां जी-हम तो सबके कार्ड अपने पास रख कहते हैं कि बस आपसे ही बदलाव की आस है। आपलोग ही इसबार शहर की नैया पार लगाएंगे।

ये भी पढ़ें:एआई, यूट्यूब, आईटी; टिकट के दावे को दमदार बनाने में हर तरकीब अपना रहे नेताजी
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

वोट तो किसी एक को ही जाएगा, जेब में आ रही तीन-चार कार्ड की गारंटी

सैर करते हुए 65 वर्षीय रंजन कुमार अपने अनुभव का बखान करते हुए साथियों को टोकते हुए कहते हैं कि आप लोग ज्यादा खुश मत होइए। ई सब जब तक चुनाव नहीं हो जाता है, तब तक चलता रहेगा। उनके इतना कहते ही गुप्ता जी तपाक से बोले कि अरे सर, ठीक है ना। इतना त हमलोग भी समझते हैं। हमलोग भी तो वोट किसी एक को ही देंगे ना मगर जनता जेब में तीन-चार कार्ड की गारंटी तो रख रही है ना। जो जीतेगा, उससे ही लाभ मिल जाएगा त क्या बुरा है।

ये भी पढ़ें:बिहार में मुस्लिमों की आबादी 17.70 फीसदी, सत्ता में भागीदारी 10% भी नहीं

अबतक बहन जी, इतनी टिप-टॉप टीम तो हमने कभी नहीं देखी

इस राजीनीतिक चर्चा में महिलाएं कहां पीछे रहनेवाली थीं। सेवानिवृत्त शिक्षिका अलका देवी ने अपने ज्ञान को सामने रखते हुए कहा कि अरे बहन जी, हमारे मुहल्ले में तो एकदम टिप टॉप युवाओं की टीम आती है और एटीएम जैसा कार्ड बनवा दे रही है। उनका कहना है कि बदलाव में हमलोग साथ दिए तो इसमें रोजगार के साथ कई अन्य गारंटी भी मिलेगी। उनके इतना कहते ही शर्मा जी ने कहा कि, हो आप ठीके कह रही हैं। लकड़ीढाई मोहल्ले में भी ऐसा ही कैम्प लगा था। हमलोग भी सपरिवार बनवा लिए हैं। अरे, हमलोग आपस में क्यों लड़ें। फायदा-वायदा कुछ होना नहीं है। जो दे रहा है, उसे जनता ले ले।

ये भी पढ़ें:पप्पू, प्रभुनाथ, सूरजभान, मुन्ना, रीतलाल; अधिकांश बाहुबली पहली बार निर्दलीय जीते
ये भी पढ़ें:बाहुबली की भाभी मीना द्विवेदी जन सुराज में शामिल, इस सीट से चुनाव लड़ाएंगे पीके?
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।