Hindi Newsबिहार न्यूज़Ward councillor bullying Muzaffarpur pointed pistol at shopkeeper said will kill you

मुजफ्फरपुर में वार्ड पार्षद की दबंगई, दुकानदार पर पिस्टल तानी; कहा- काटकर फेंक दूंगा

मुजफ्फरपुर के एक वार्ड पार्षद ने हार्डवेयर दुकान के अंदर घुसकर मालिक और अन्य स्टाफ की पिटाई कर दी। साथ ही आरोपी ने दुकानदार पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 18 Sep 2024 03:48 AM
share Share

बिहार के मुजफ्फरपुर में नगर निगम के एक वार्ड पार्षद की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। वार्ड 10 के पार्षद अभिमन्यु चौहान ने अपने साथियों के साथ एक हार्डवेयर दुकान में पहुंचकर गाली-गलौज और मारपीट की। इस दौरान दुकानदार पर पिस्टल तान दी गई। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वार्ड पार्षद ने कहा कि दुकान बंद नहीं की तो काटकर फेंक दूंगा। करजा थाना इलाके के पकड़ी पकोही निवासी दुकानदार जितेंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जितेंद्र कुमार ने सदर थाना पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि उनकी मुजफ्फऱपुर में गोबरसही चौक के पास एसके ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर नाम से दुकान है। सोमवार रात करीब 11 बजे वह अपनी दुकान पर विश्वकर्मा पूजा के लिए कुछ काम करवा रहे थे। तभी वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान और दिलीप चौहान अपने 20-25 साथियों के साथ आए और स्टाफ के साथ गाली-गलौज करते हुए दुकान के अंदर घुस गए।

ये भी पढ़े:7 साल में भी मुजफ्फरपुर क्यों नहीं बन सका स्मार्ट सिटी, अब मिटने लगा नाम-ओ-निशां

अभिमन्यु चौहान ने दुकानदार जितेंद्र के भाई शुभम की पिटाई कर दी और अन्य लोगों ने स्टाफ पर भी हाथ उठाया। इसी दौरान वार्ड पार्षद ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर शुभम कुमार के माथे पर सटा दी। दरअसल, आरोपी दिलीप चौहान की उनके बगल में ही चौहान ट्रेडर्स नाम से हार्डवेयर की दुकान है। आरोपियों ने जितेंद्र से उनकी दुकान बंद करने की धमकी दी और कहा कि वह उन्हें काटकर फेंक देंगे। बाद में कुछ लोगों के हस्तक्षेप से उनकी जान बची। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें