Hindi Newsबिहार न्यूज़VIP chief mukesh sahan attack on Nitish kumar Narendra modi Chirag paswan and Jitan ram manjhi on Nawada kand

बिहार में महा जंगलराज, नवादा कांड पर मुकेश सहनी ने नीतीश और नरेंद्र मोदी पर भड़के

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने इशारों में मुकेश सहनी और चिराग पासवान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता के मोह में एनडीए की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गई है। वे भी सरकार की पिछलग्गू बन गयी हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 12:30 PM
share Share

बिहार के नवादा में महादलित टोला में दबंगों द्वारा फायरिंग के बाद 80 से ज्यादा घरों में आग लगाने की घटना को विकासशील इंसान पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने महा जंगलराज का नाम दिया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक एनडीए की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर वीआईपी नेता ने बिहार सीएम और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने चिराग पासवान और जीतनरा मांझी पर हमला किया।

उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि करीब 80 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को बताना होगा कि इसके जिम्मेदार कौन हैं? उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों, गरीबों और महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है, लेकिन सरकार ने चुप्पी साध रखी है। नवादा की घटना पर भी लीपापोती का खेल शुरू हो गया है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़े:नवादा कांड में 15 गिरफ्तार, हथियार-कारतूस भी मिले; महादलित बस्ती में लगाई थी आग

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने इशारों में मुकेश सहनी और चिराग पासवान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता के मोह में एनडीए की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गई है। वे भी सरकार की पिछलग्गू बन गयी हैं। उन्होंने लोजपा (रामविलास) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बड़बोले नेता भी इस मामले को लेकर भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी की जाए और सजा दिलाई जाए।

ये भी पढ़े:जीतन मांझी समाज को भ्रमित कर रहे, नवादा कांड पर आया लालू का रिएक्शन

मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में आम ग्रामीण-गरीब असुरक्षा और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। हमारी राज्य सरकार से मांग है कि ऐसा अन्याय करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो और सभी पीड़ितों का समुचित पुनर्वास किया जाए।

बताते चलें कि नवादा के मुफस्सिल थाना इलाके के देदौर में बुधवार की रात 30 महादलित परिवारों का घर फूंक दिया गया। पुलिस इस मामले में एक्शन में है।अबतक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नवादा के डीएम एसपी देर रात से ही गांव में कैंप कर रहे हैं। मंत्री रत्नेश सदा भी प्रभावित गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें