Hindi NewsBihar Newsvigilance team caught woman si and chowkidar for taking bribe in bihar khagaria
बिहार की घूसखोर महिला दारोगा, 20,000 रुपये रिश्वत लेते चौकीदार के साथ पकड़ाई

बिहार की घूसखोर महिला दारोगा, 20,000 रुपये रिश्वत लेते चौकीदार के साथ पकड़ाई

संक्षेप: नगर थाना में पदस्थापित एसआई सीमा कुमारी व चौकीदार वीरू पासवान को पटना से आई निगरानी की टीम ने मंगलवार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी टीम ने डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में कार्रवाई की।

Wed, 6 Aug 2025 07:08 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, खगड़िया
share Share
Follow Us on

बिहार में घूसखोर सरकारी अफसरों पर निगरानी विभाग ने शिकंजा कसा है। इस बार निगरानी विभाग के शिकंजे में एक महिला दारोगा आई है। खगड़िया जिले में नगर थाना में पदस्थापित एसआई सीमा कुमारी व चौकीदार वीरू पासवान को पटना से आई निगरानी की टीम ने मंगलवार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी टीम ने डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में कार्रवाई की।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

निगरानी डीएसपी ने बताया कि मानसी प्रखंड क्षेत्र के राजाजान गांव के रहने वाले अनिल कुमार साह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में आवेदन देकर शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि बैंक से लोन लेने के एक मामले में नगर थाने में दर्ज मुकदमे का तेजी से अनुसंधान करने एवं चार्जशीट दायर करने के एवज में दारोगा सीमा कुमारी उससे रिश्वत मांग रही थीं।

ये भी पढ़ें:बिहार में बिजली घर बनाएगा अदाणी ग्रुप, 2400 मेगावाट होगा उत्पादन; रोजगार भी
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इसके बाद निगरानी की टीम ने मंगलवार को एसआई सीमा कुमारी व चौकीदार वीरू पासवान को रिश्वत की राशि साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसआई सीमा कुमारी मूल रूप से गया जबकि चौकीदार वीरू पासवान खगड़िया का निवासी है।

ये भी पढ़ें:कई गांवों से संपर्क टूटा और एनएच पर चढ़ा पानी, गंगा-पुनपुन नदियां उफनाईं; आफत
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Result 2025, Bihar Chunav Result, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।