
बिहार की घूसखोर महिला दारोगा, 20,000 रुपये रिश्वत लेते चौकीदार के साथ पकड़ाई
संक्षेप: नगर थाना में पदस्थापित एसआई सीमा कुमारी व चौकीदार वीरू पासवान को पटना से आई निगरानी की टीम ने मंगलवार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी टीम ने डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में कार्रवाई की।
बिहार में घूसखोर सरकारी अफसरों पर निगरानी विभाग ने शिकंजा कसा है। इस बार निगरानी विभाग के शिकंजे में एक महिला दारोगा आई है। खगड़िया जिले में नगर थाना में पदस्थापित एसआई सीमा कुमारी व चौकीदार वीरू पासवान को पटना से आई निगरानी की टीम ने मंगलवार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी टीम ने डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में कार्रवाई की।

निगरानी डीएसपी ने बताया कि मानसी प्रखंड क्षेत्र के राजाजान गांव के रहने वाले अनिल कुमार साह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में आवेदन देकर शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि बैंक से लोन लेने के एक मामले में नगर थाने में दर्ज मुकदमे का तेजी से अनुसंधान करने एवं चार्जशीट दायर करने के एवज में दारोगा सीमा कुमारी उससे रिश्वत मांग रही थीं।
इसके बाद निगरानी की टीम ने मंगलवार को एसआई सीमा कुमारी व चौकीदार वीरू पासवान को रिश्वत की राशि साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसआई सीमा कुमारी मूल रूप से गया जबकि चौकीदार वीरू पासवान खगड़िया का निवासी है।





