Hindi NewsBihar NewsVice President cp Radhakrishnan bihar visit welcome with litchi design idli worship in chamunda temple muzaffarpur
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का बिहार में लीची डिजाइन के इडली से स्वागत, मुजफ्फरपुर में करेंगे पूजा

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का बिहार में लीची डिजाइन के इडली से स्वागत, मुजफ्फरपुर में करेंगे पूजा

संक्षेप: उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर ज्ञानदीप प्रांगण में से बच्चे तैयारी में जुटे हैं। पर्यावरणविद् सुरेश गुप्ता ने बताया कि लीची मुकुट, लीची आर्ट पेंटिंग्स, डिवाइन लीची आर्ट, लीची बुके व लीची डिजाइन से सजी इडली-चटनी से उपराष्ट्रपति का स्वागत होगा।

Sun, 28 Sep 2025 08:15 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, कटरा, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन आज बिहार आएंगे। उपराराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन मुजफ्फरपुर आएंगे। रविवार को उनके आगमन के लिए कटरा स्थित चामुंडा मंदिर से लेकर हेलीपैड स्थल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उपराष्ट्रपति करीब एक बजे यहां पहुंचेंगे। फिर करीब दो किलोमीटर सड़क मार्ग से चामुंडा मंदिर पहुच कर पूजा-अर्चना करेंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर शनिवार को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने न्यास परिषद के अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी को मंदिर परिसर में उपराष्ट्रपति के आगमन पर किसी भक्त को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया।

साथ ही पुलिस बल के साथ स्थानीय स्वयंसेवक को भी भीड़ से निपटने में सहयोग करने को कहा। कटरा थाना से पेट्रोल पंप तक खराब सड़क की मरम्मत एवं कालीकरण का काम किया गया। मंदिर परिसर से अवैध दुकान को हटाने, मंदिर परिसर के चारों तरफ ईंट सोलिंग का काम पूरा कर लिया गया। मुजफ्फपुर नगर निगम के करीब दो दर्जन कर्मी कटरा मंदिर के चारों तरफ साफ-सफाई में लगे रहे। मंदिर परिसर को सजाने संवारने का काम दिनभर चलता रहा।

सेना का हेलीकाप्टर उतार हेलीपैड की हुई जांच

डीएम सुब्रत कुमार ने हेलीपैड स्थल से लेकर मंदिर परिसर तक तैयारी का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। शनिवार को सेना के हेलीकॉप्टर ने तीनों हेलीपैड पर पूर्वाभ्यास किया, जो सफल रहा।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

लीची डिजाइन से सजी इडली से होगा स्वागत

उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर ज्ञानदीप प्रांगण में से बच्चे तैयारी में जुटे हैं। पर्यावरणविद् सुरेश गुप्ता ने बताया कि लीची मुकुट, लीची आर्ट पेंटिंग्स, डिवाइन लीची आर्ट, लीची बुके व लीची डिजाइन से सजी इडली-चटनी से उपराष्ट्रपति का स्वागत होगा।

विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। ये सभी कृतियां मुज़फ्फरपुर-लीचीपुरम की अनूठी पहचान और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेंगी। यह ज्ञानदीप के लिए उल्लास का विषय है कि नीतू तुलस्यान को वहां आमंत्रित किया गया है, ताकि वे बच्चों की बनाई इन लीची आर्ट कृतियों को उपराष्ट्रपति को उपहार स्वरूप भेंट कर सकें। इस विशेष अवसर पर ज्ञानदीप के बच्चे अपनी सृजनात्मकता और आत्मनिर्भरता का संदेश पूरे देश के सामने प्रस्तुत करेंगे।

Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।