Hindi Newsबिहार न्यूज़Uncontrolled Scorpio of Labor Department in Bihar crushed three people 2 died angry mob tied the driver to a tree

बिहार में श्रम विभाग की बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीन को रौंदा, 2 की मौत, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पेड़ से बांधा

जहानाबाद जिले में श्रम विभाग की बेकाबू स्कॉपियो ने तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गुस्साई भीड़ ने गाड़ी ड्राइवर और अधिकारी के साथ हाथापाई की। और फिर चालक को पेड़ से बांध दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को भीड़ से छुड़ाकर थाने लेकर पहुंची।

sandeep हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 20 Sep 2024 01:55 PM
share Share

बिहार के जहानाबाद जिले में श्रम विभाग की बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमें महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पेड़ से बांध दिया। वहीं श्रम अधिकारी को कुछ लोग भीड़ से बचाकर सुरक्षित जगह ले गए। घटना बभना - शकूराबाद सड़क मार्ग पर शुक्रवार को परस विगहा थाना क्षेत्र के आलमपुर और चैनपुरा गांव के पास घटी। जब श्रम विभाग की स्कार्पियो ने बाइक पर सवार दो चचेरे भाइयों व एक अन्य महिला को रौंद दिया। जिसमें महिला और एक युवक की मौत हो गई। मृतकों में छोटकी चैनपुरा गांव के निवासी 18 वर्षीय युवक करण कुमार मांझी और महिला हेमंती देवी शामिल हैं। घायल विक्रम कुमार मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

घटना से गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो पर सवार अरवल जिला के कुर्था प्रखंड क्षेत्र के श्रम अधिकारी प्रवीण कुमार और स्कार्पियो चालक धर्मेंद्र कुमार को बंधक बना लिया और मारपीट करने लगे। कुछ लोगों ने श्रम अधिकारी को भीड़ से बचाकर एक सुरक्षित जगह पर ले गए, लेकिन ड्राइवर के हाथ बांधकर उसे पेड़ में बांध दिया। सूचना पाकर परस विगहा थाने की पुलिस घटना स्थल पर तत्काल पहुंची और दोनों को भीड़ से मुक्त करा थाने लाई।

ये भी पढ़े:समस्तीपुर में रफ्तार का कहर, मिनी ट्रक ने 3 स्कूली बच्चियों को कुचला; 2 की मौत

घटना के संबंध में बताया गया है कि चचेरे भाई विक्रम और करण कुमार एक बाइक पर सवार होकर बभना की ओर आ रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार में जा रही स्कार्पियो से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों चचेरे भाई घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी को तेजी से चलाकर शकूराबाद की ओर भागा, लेकिन संतुलन खो देने की वजह से चैनपुरा के समीप छोटकी चैनपुरा गांव की निवासी 28 वर्षीया महिला हेमंती देवी को धक्का मारते हुए एक बिजली पोल से जा टकराया। घायल महिला को इलाज के लिए लोगों ने शकुराबाद अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़े:फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कार ने कुचला, एक की मौत; दूसरा घायल

घायल दोनों भाईयों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक करण कुमार को पटना रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इलाज के दौरान महादलित परिवार की महिला की भी जान चली गई। इस संबंध में परस विगहा थाने की पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। श्रम अधिकारी और घायल ड्राइवर का भी इलाज शकूराबाद में कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें