Hindi NewsBihar NewsTwo students collided while playing one died Shocking accident in Kaimur school
खेलने के दौरान दो छात्र टकराए, एक की मौत; कैमूर के स्कूल में हैरान करने वाला हादसा

खेलने के दौरान दो छात्र टकराए, एक की मौत; कैमूर के स्कूल में हैरान करने वाला हादसा

संक्षेप: कैमूर के स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जब शिव पट्टी में स्थित न्यू प्राथमिक स्कूल में सोमवार को खेलने के दौरान दो बच्चों के टकरा जाने से एक छात्र की मौत हो गयी। इस मामले की जांच डीपीओ को सौंपी गई है।

Mon, 8 Sep 2025 08:54 PMsandeep लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, भभुआ (कैमूर)
share Share
Follow Us on

कैमूर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सीवों गांव के शिव पट्टी में स्थित न्यू प्राथमिक स्कूल में सोमवार को खेलने के दौरान दो बच्चों के टकरा जाने से एक छात्र की मौत हो गयी। मृतक नौ वर्षीय आशीष कुमार नगर थाना क्षेत्र के सीवों निवासी रामाकांत राम का पुत्र था। घटना के बारे में मृत छात्र के पिता रामाकांत ने बताया कि उनका बेटा न्यू प्राथमिक स्कूल में पढ़ने गया था। खेलने के दौरान आशीष और एक अन्य बच्चा आपस में टकरा गए, जिससे उनका बेटा गिरकर बेहोश हो गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सूचना मिलने पर वह स्कूल गए और आशीष को लेकर सदर अस्पताल आए। यहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर ने उसकी ईसीजी कराई। इसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के बजाय उसे लेकर घर चले गए। घटना से परिजन व आसपास में मातमी सन्नाटा पसर गया।

ये भी पढ़ें:पटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों की डूबने से मौत, खेल-खेल में गड्ढे में जा गिरे
ये भी पढ़ें:बिहार में आसमान से बरसी आफत, ठनका की चपेट में 2 सगे भाई समेत 3 की मौत
ये भी पढ़ें:एक दूसरे को बचाने में डूब गए सगे भाई, 8 साल पहले मर चुके हैं पिता; चिराग बुझ गया
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने कहा कि मुझे इस मामले की अभी तक जानकारी नहीं मिली है। मामला संज्ञान में आते ही डीपीओ से जांच कराते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।