Hindi Newsबिहार न्यूज़two people died after drinking poisonous liquor in Bihar third accused arrested as soon as he regained consciousness

शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली दारू पीने से दो लोगों की मौत, होश में आते ही तीसरा आरोपी गिरफ्तार

कटिहार जिले में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जबकि तीसरा शख्स बेहोशी की हालत में मिला है। जानकारी के मुताबिक तीनों शराब पीने बैठे थे। जाम पीते ही दो की जान चली गई। जबकि तीसरे शख्स के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों बैरिया के रहने वाले हैं।

शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली दारू पीने से दो लोगों की मौत, होश में आते ही तीसरा आरोपी गिरफ्तार
sandeep हिन्दुस्तान, अमदाबाद, कटिहार, संवाददाताSat, 7 Sep 2024 04:53 PM
हमें फॉलो करें

कटिहार जिले के बैरिया इलाके में शनिवार दोपहर बाद दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि तीसरा बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों शराब पीने बैठे थे। घूंट भरते ही तीनों बेहोश हुए और कुछ ही देर में दो की जान चली गई। आशंका है कि शराब जहरीली थी। एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में तीनों के शराब पीने का पता चला है। मामला संदेहास्पद है। लगता है कि शराब में जहर मिलाने और उसे पीने से दो की मौत हो गई। वैसे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच में मौत की असली वजह का पता चलेगा।

मृतकों के नाम शेख सद्दाम (35)और अमित कुमार साह (24) हैं। बेहोश युवक मो. बदरूद्दीन (32) है, जिसका इलाज चल रहा है। तीनों बैरिया के ही रहने वाले हैं। दो लोगों की मौत की खबर फैलते ही बैरिया पंचायत के चकवा टोला में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मनिहारी एसडीपीओ सह एएसपी मनोज कुमार, व अमदाबाद थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। प्राथमिक जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने होश में आते ही बदरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।

बदरूद्दीन ने पुलिस को बताया कि मृतक अमित की मां ने शराब पीने के लिए दी थी। जैसे ही गिलास में शराब डालकर पीने लगे, सद्दाम और अमित बेहोश होकर गिर गये। इसके बाद वह भी बेहोश हो गया। इधर अमित की मां चंदा देवी ने बदरुद्दीन पर शराब पिलाकर मारने का आरोप लगाया है। अपर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राम ने कहा, पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। शराब तस्करी की कड़ी भी खंगाली जा रही है। पुलिस संदिग्ध शराब विक्रेताओं की धरपकड़ में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें