Hindi Newsबिहार न्यूज़Two Diwali Chhath Puja special trains will run from Darbhanga Katihar to Delhi Amritsar

दरभंगा, कटिहार से चलेंगी दो पूजा स्पेशल ट्रेनें, दिवाली और छठ पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा

दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से दरभंगा एवं कटिहार से दो पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 11 Sep 2024 03:56 PM
share Share

Bihar Special Trains: दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के मौके पर बिहार के दरभंगा से दिल्ली और कटिहार से अमृतसर के लिए नरकटियागंज के रास्ते दो पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। त्योहार के समय यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इन ट्रेनों से उत्तर बिहार के यात्रियों को सुविधा होगी। ट्रेन नंबर 05736/35 कटिहार-अमृतसर-कटिहार स्पेशल का परिचालन 18 सितंबर से होगा। वहीं, ट्रेन नंबर 04068/67 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली स्पेशल का परिचालन अक्टूबर में होगा।

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 25, 29 अक्टूबर और 1, 5, 8, 12 व 15 नवंबर को दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी हाते दरभंगा आएगी। वहीं, वापसी में 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 26, 30 अक्टूबर और 2, 6, 9, 13 व 16 नवंबर को दरभंगा से 18.00 बजे खुलेगी।

वहीं, 05736 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर से 27 नवंबर प्रत्येक बुधवार को कटिहार से 21.00 बजे खुलकर पूर्णिया, अररिया कोर्ट, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, रुड़की, अंबाला कैंट, जालंधर सिटी होते हुए 9.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में 05735 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 20 सितंबर से 29 नवंबर तक शुक्रवार को अमृतसर से 13.25 बजे खुलकर दूसरे दिन 23.45 बजे कटिहार पहुंचेगी।

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 21 तक चलेगी

ट्रेन नंबर 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 21 सितंबर तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 6.30 बजे खुलकर बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद हाते दूसरे दिन पांच बजे आनन्द विहार पहुंचेगी। वापसी में, 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 22 सितंबर तक प्रतिदिन आनंद विहार से 7.00 बजे खुलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें