Two brothers fighting over dispute between their children one died in Kaimur बच्चों के विवाद में झगड़ने लगे दो सगे भाई, खूब लाठी-डंडे चले; एक की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Two brothers fighting over dispute between their children one died in Kaimur

बच्चों के विवाद में झगड़ने लगे दो सगे भाई, खूब लाठी-डंडे चले; एक की मौत

कैमूर जिले के नुआंव में बच्चों को लेकर हुए झगड़े में दो भाइयों के परिवार आपस में झगड़ गए। दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे में एक भाई की मौत हो गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, नुआंव (भभुआ)Mon, 30 Dec 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के विवाद में झगड़ने लगे दो सगे भाई, खूब लाठी-डंडे चले; एक की मौत

बिहार के कैमूर जिले में बच्चों के विवाद में दो सगे भाई आपस में झगड़ गए। दोनों के परिवार के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में घायल एक भाई की मौत हो गई। यह मामला नुआंव थाना क्षेत्र के एवती गांव के सागर पर टोला का है। दोनों भाइयों के बीच रविवार को विवाद हुआ था।

मृतक की पहचान एवती गांव निवासी 58 वर्षीय कपिलमुनि साह के रूप में हुई है। कपिलमुनि का बच्चों के विवाद में अपने सगे भाई हरिमुनि से झगड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार कपिलमुनि का बेटा किशन अपने परिवार के पक्ष को लेकर हरिमुनि के बेटे-बेटी को डांट-डपट करते हुए मारपीट की। हरिमुनि की बहू ने इसकी शिकायत अपने पति रवि से कर दी।

इससे गुस्साया रवि, कपिलमुनि के घर पहुंचा और उसके परिवार से पूछताछ करते हुए बहस करने लगा। इस बीच दोनों भाइयों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। महिला-पुरुष, बच्चे सभी मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पहुंचे कपिलमुनि को गंभीर चोट लग गई, जिससे वह बेहोश हो गया।

ये भी पढ़ें:कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा; परीक्षा देने आए पॉलीटेक्निक के दो छात्रों की मौत

अचेतावस्था में लोग उसे लेकर स्थानीय पीएचसी ले पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। रविवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों का कहना है कि दाह संस्कार कर लौटने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया जाएगा। एफआईआर होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।