Hindi NewsBihar NewsTwo bank officer sisters painful death in Muzaffarpur bihar identified through call from husband
ट्रेन से कटकर बैंक अफसर सगी बहनों की दर्दनाक मौत, पति के कॉल से हुई पहचान; कुंवारी थी छोटी

ट्रेन से कटकर बैंक अफसर सगी बहनों की दर्दनाक मौत, पति के कॉल से हुई पहचान; कुंवारी थी छोटी

संक्षेप: मृतक बहनों की पहचान पटना के दानापुर स्थित बीबीगंज के रहने वाले शंकर साह की 28 वर्षीय पुत्री कुमारी स्वाति साह और 26 वर्षीय कुमारी सुरुची साह के रूप में हुई। मृत दोनों बहन मुजफ्फरपुर के अलग-अलग बैंक में पीओ थी।

Mon, 15 Sep 2025 07:16 PMSudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर दो बैंक अधिकारी सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ओवर ब्रिज स्थित रेलवे ट्रैक के पास सोमवार की सुबह सगी दो बहनों का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मृतक बहनों की पहचान पटना के दानापुर स्थित बीबीगंज के रहने वाले शंकर साह की 28 वर्षीय पुत्री कुमारी स्वाति साह और 26 वर्षीय कुमारी सुरुची साह के रूप में हुई। मृत दोनों बहन मुजफ्फरपुर के अलग-अलग बैंक में पीओ थी। बड़ी बहन केनरा बैंक आरएचएम में जबकि छोटी बहन एसबीआई में कार्यरत थी। दोनों शहर के माड़ीपुर स्थित एक अपार्टमेंट के रहती थी। शुक्रवार को दोनों बहन पटना के दानापुर स्थित मायके गई थी। सोमवार को पटना से लौटते वक्त हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें:पासपोर्ट बनाने में फर्जीवाड़े का खुलासा, 10 हजार आवेदन कैंसिल; 50 हजार तक ठगी
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

फरवरी में हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक मृत स्वेता का शादी इसी साल फरवरी माह में मधुबनी जिला के अलपुरा निवासी पीयूष कुमार झा से हुई थी। पति पीयूष झा मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में साइंटफिक ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। जबकि छोटी सुरुची बहन कुंवारी थी।

ये भी पढ़ें:बिहार में नीतीश के मंत्री जीवेश कुमार की गाड़ी पर हमला, मारपीट में एक घायल

पति का आया कॉल तो हुई शव की पहचान

स्थानीय लोगों की माने तो शव के पास दो मोबाइल बरामद हुईं जिसमें से एक मोबाइल पर फोन आ रहा था। रिसीव करने पर पुलिस की पति से बात हुई। जिसके बाद दोनों शवों की पहचान हुई। पति ने बताया कि रविवार की रात पत्नी से बात हुई थी। पत्नी ने बताया था कि सोमवार की सुबह वह अपनी बहन के साथ इंटरसिटी ट्रेन से मुजफ्फरपुर जाएगी। घटना से पूर्व फोन करने पर कुछ देर तक रिसीव नही हो पा रहा था। जिसके बाद वह पत्नी के मोबाइल पर लगातार फोन कर रहे थे। रिसीव होने पर दोनो की मौत की जानकारी मिली है।

ये भी पढ़ें:बिहार में जेन जी आबादी सबसे ज्यादा, नेपाल में उथल-पुथल के बाद चर्चा में यह पीढ़ी

पुलिस की मानें तो मृत दोनों बहनों का शव दोनो रेलवे ट्रैक के बीच से बरामद किया गया है। दोनों का बैग, टिफिन और चप्पल समेत अन्य सामान घटनास्थल के पास से ही जब्त किया गया है। एक का बायां पैर कटा जबकि दूसरी का पूरा चेहरा खून से लथपथ था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि दोनों बहन यहां तक कैसे पहुंची और किस स्थिति में उनकी मौत हुई है। ट्रेन से गिरकर या ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है या मौत की कोई और वजह है। ऐसे तमाम बिन्दुओ पर जांच कर पुलिस जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़ें:युवक को घर से उठा ले गए और पीट-पीट कर मार डाला, बिहार में मर्डर से सनसनी
ये भी पढ़ें:जुमला दिवस की शुभकामनाएं, PM मोदी के बिहार दौरे पर लालू ने कसा तंज

मौके पर पहुंचे सदर थाने के दारोगा चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रेन से कटने या चपेट में आने से मौत की बात सामने आई है। हालांकि अन्य बिंदु पर जांच और आस पास के लोगो से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar chunav voting, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।