Hindi NewsBihar Newstwo air ambulance will deployed in bihar election commission meeting with ceo
बिहार चुनाव में दो एयर एंबुलेंस की तैनाती, 10 सितंबर को निर्वाचन आयोग की सीईओ के साथ बैठक

बिहार चुनाव में दो एयर एंबुलेंस की तैनाती, 10 सितंबर को निर्वाचन आयोग की सीईओ के साथ बैठक

संक्षेप: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में दो एयर एंबुलेंस की तैनाती होगी। चुनाव के दौरान राज्य की सभी 243 सीटों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएंगे। इसके तहत राज्य के सभी 90,712 बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।

Sun, 7 Sep 2025 07:16 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के साथ बैठक 10 सितंबर को दिल्ली में होगी। जानकारी के अनुसार, उस दिन चुनाव आयोग ने दिल्ली में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी इसमें शामिल होंगे। इसमें बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर की गई कार्रवाई के संबंध में भी चर्चा होगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी खास होगी। इस साल सिर्फ बिहार में ही चुनाव होना है। यहां मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तैयारी चल रही है। जबकि, अगले साल भी पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में चुनाव होना है। इस बैठक में चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की सभी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की जाएगी। मालूम हो कि, राज्य में मतदाता सूची और मतदान केंद्रों का पुनरीक्षण किया जा चुका है। इसके बाद, राज्य में मतदान के लिए राज्य में सुरक्षा बलों की तैनाती, मतदान के चरणों सहित विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:पटना में पूजा कर लौट रहे 6 लोगों को गोलियों से भून डाला, एक की मौत
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में दो एयर एंबुलेंस की तैनाती होगी। चुनाव के दौरान राज्य की सभी 243 सीटों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए जाएंगे। इसके तहत राज्य के सभी 90,712 बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। साथ ही, उन बूथों पर होने वाली किसी भी अप्रिय घटना से निबटने की भी तैयारी की जाएगी। चुनावी हिंसा, नक्सली हिंसा या किसी अप्रिय वारदात को अंजाम दिए जाने पर एयर एंबुलेंस की सहायता से घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाएगा।

इसके लिए चुनाव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि पिछली लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी दो एयर एंबुलेंसों की तैनाती की जायेगी। जिससे किसी भी संकट की चुनौतियों से निबटा जा सके। एयर एंबुलेस के माध्यम से घायलों या बीमार मतदान व सुरक्षा कर्मियों को ग्रामीण इलाकों से बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा। आपात स्थिति से निबटने के लिए एक एयर एंबुलेंस पटना में और एक चुनाव वाले क्षेत्र के किसी एक जिले में तैनात की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में गंगा नदी फिर लाएगी तबाही, बाढ़ का खतरा मंडराने के बाद अलर्ट जारी
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।