धार्मिक जुलूस में अशोक चक्र की जगह चांद-तारा वाला तिरंगा लहराया, वायरल वीडियो पर केस दर्ज
छपरा में ईद पर निकाले गए धार्मिक जुलूस के दौरान चांद-तारा वाला तिरंगा झंडा फहराए जाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है।
बिहार के छपरा में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाले गए धार्मिक जुलूस के दौरान चांद-तारा वाला तिरंगा झंडा लहराते एक वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह वीडियो सोमवार का ही बताया जा रहा है। भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे में अशोक चक्र की जगह चांद-तारा लगाया हुआ दिखाई दे रहा है। यह भारतीय ध्वज संहिता 2002 सहित कई अधिनियमों का उल्लंघन है।
सारण के एसपी कुमार आशीष ने सोमवार को मीडिया से बताया कि वीडियो का सत्यापन किया गया है, यह आज का ही है। कोपा बाजार इलाके में ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान यह वीडियो बनाया गया है। एसपी ने खुद इसकी जांच पुलिस पदाधिकारी से करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कोपा थानाध्यक्ष भी इसकी जांच कर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया मे जुट गए हैं।
एसपी ने आम जनता से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, एसपी ने सभी मीडिया से भी अपील है कि ऐसे मामले में संयमपूर्वक और जिम्मेवारी पूर्वक रिपोर्टिंग करें और आपत्ति एवं वैमनस्य को बढ़ावा देने वाला पोस्ट ना करें। अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लाइव हिन्दुस्तान अपने पाठकों से अपील करता है कि संवेदनशील मामलों पर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, कानून के नियमों का पालन करते हुए पुलिस एवं प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करें एवं शांति तथा सौहार्द बनाए रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।