Hindi NewsBihar NewsTransferred teachers struggling for money Durga Puja festival dull due to no salary
ट्रांसफर होकर आए शिक्षकों को पैसे के लाले, सैलरी नहीं आने से फीकी रहेगी दुर्गा पूजा

ट्रांसफर होकर आए शिक्षकों को पैसे के लाले, सैलरी नहीं आने से फीकी रहेगी दुर्गा पूजा

संक्षेप: बिहार में ट्रांसफर होकर दूसरे जिलों और प्रखंडों में आए शिक्षकों को सैलरी के लाले पड़े हुए हैं। वेतन का पैसा नहीं मिलने से दूर्गा पूजा का त्याहोर टीचर और उनके परिवार वालों के लिए फीका साबित होने वाला है।

Tue, 23 Sep 2025 02:59 PMJayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, दरभंगा
share Share
Follow Us on

एक ओर जहां दुर्गा पूजा का महापर्व शुरू हो चुका है वहीं दूसरी ओर बिहार के दरभंगा जिले के वैसे शिक्षक जो एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड अथवा एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर होकर आए हैं, उन्हें वेतन के लाले पड़े हुए हैं। शिक्षा कार्यालय और ई शिक्षा कोश पर आवेदन देने के बावजूद इन्हें निराशा ही हाथ लगी है। बीएसटीए गोप गुट के जिला अध्यक्ष प्रमोद मंडल एवं प्रवक्ता धनंजय झा ने बताया कि निदेशालय से निर्गत आदेश भी यहां के अधिकारियों के लिए कोरा कागज ही साबित हो रहा है। नतीजा दुर्गा पूजा तक भी शिक्षकों को वेतन मिलेगा या नहीं, इस पर संशय बरकरार है।

उन्होंने कहा कि इतना जरूर होता है कि शिक्षक जब आक्रोशित होते हैं तो पत्र निकालकर विभाग खानापूर्ति कर लेता है। परेशान होकर शिक्षक जब प्रखंड कार्यालय जाते हैं उन्हें विपत्र जमा करने का सांत्वना देकर प्रखंड शिक्षा अधिकारी अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें:नवरात्र में प्रधान शिक्षक और हेडमास्टर के खातों में सैलरी आएगी, विभाग ऐक्शन में
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

झा ने आरोप लगाया कि शिक्षक अगर अपनी परेशानी लेकर स्थापना या प्रखंड कार्यालय जाते हैं तो वहां उन्हें फटकारकर भगा दिया जाता है। ऐसे में यह बड़ा प्रश्न है कि शिक्षक जाएं तो जाएं कहां। शिक्षक एक ओर जहां विभागीय रुख से परेशान हैं वहीं दूसरी ओर उनके जीवन यापन पर संकट मंडराया हुआ है। बच्चों की पढ़ाई, घर का राशन, बीमार परिजन की दवाई, ईएमआई आदि की व्यवस्था करने में ही उनके पसीने छूट रहे हैं।

पूरे प्रकरण पर बिहार स्टेट टीचर्स एसोसियेशन गोप गुट के जिलाध्यक्ष एवं प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा है कि विभाग को शिक्षकों के मुद्दों पर संवेदनशील होना होगा। शिक्षकों के वेतन जैसे मुद्दों को उलझाए रखने से शिक्षकों का आक्रोश बढ़ रहा है। अगर जल्द इसका ठोस और स्थाई निराकरण नहीं होता है तो मजबूरन शिक्षक संघर्ष को बाध्य होंगे।

ये भी पढ़ें:60000 रुपये लेते पकड़ा गया कॉलेज का प्राचार्य, गेस्ट टीचर से मांगी थी घूस

इस संबंध में डीईओ केएन सदा ने बताया कि हमारी पूरी टीम शिक्षकों के वेतन को लेकर दिन-रात काम कर रहा है। सभी मामलों को गंभीरता से निष्पादित किया जा रहा है। शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर हम लोग गंभीर हैं।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।