बिहार में गजब खेल, महज 48 किलोमीटर की दूरी पर दो जगह टोल टैक्स की वसूली; फोरलेन भी नहीं बना
बेगूसराय में सिमरिया-खगड़िया फोरलेन प्रोजेक्ट का काम पूरा किए बगैर ही शाहपुर में टोल प्लाजा बनाकर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी गई है। इस मामले में दो टोल प्लाजा की दूरी के लिहाज से तो प्रावधान की अनदेखी की ही जा रही है
बिहार में बेगूसराय जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर 48 किलोमीटर की दूरी पर दो जगह टोल टैक्स वसूला जा रहा है। जबकि, विभागीय प्रावधान के मुताबिक 60 किलोमीटर से कम दूरी पर संचालित टोल प्लाजा को अवैध माना जाता है। बताया गया है कि शुल्क नियम 2008 के मुताबिक दो समीपवर्ती टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए। इस संबंध में भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सदन में बताया भी है कि 60 किलोमीटर के अंदर अगर टोल टैक्स की वसूली हो रही है तो यह अवैध है। ऐसे टोल प्लाजा को अविलंब बंद किया जाना चाहिए।
रेल-रोड यात्री संघ के राजीव सत्याग्रही, समीर कुमार, मनीष कुमार आदि का कहना है कि बेगूसराय जिले में दो जगहों पर टोल टैक्स की वसूली में नियमों की सरासर अनदेखी की जा रही है। इस संबंध में स्थानीय वाहन मालिक संघ की ओर विरोध प्रदर्शन भी किया गया लेकिन सरकारी स्तर से इस मामले में अब तक कारगर पहल नहीं हो पायी है। विडंबना यह कि बछवाड़ा के मुरलीटोल टोल प्लाजा पर कई वर्षों से टोल टैक्स की वसूली किए जाने के बावजूद अब तक एनएच-28 के मुजफ्फरपुर-बरौनी जीरोमाइल खंड को अब तक फोरलेन बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है।
इसके लिए वर्षों पहले से कई बाद घोषणा की जा चुकी है कि मुजफ्फरपुर से बरौनी जीरोमाइल तक एनएच-28 को फोरलेन बनाया जाएगा। फोरलेन नहीं बनने का खामियाजा बेगूसराय समेत आसपास के जिलों के लोगों को वाहनों में आमने-सामने होनेवाली सड़क दुर्घटनाओं के रूप में भुगतना पड़ रहा है। तेघड़ा के अनुपम कुमार, सुरेश कुमार, बछवाड़ा के प्रभाकर राय आदि बताते हैं कि फोरलेन बन जाने से सड़क के बीच बनने वाले सीमेंटेड डिवाइडर से वाहनों की आमने-सामने होने वाली टक्कर की घटनाओं पर लगभग पूर्ण विराम लग जाता है। एनएचएआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो टोल प्लाजा की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए।
फोरलेन प्रोजेक्ट का काम पूरा किए बगैर ही शाहपुर में हो रही टैक्स की वसूली
सिमरिया-खगड़िया फोरलेन प्रोजेक्ट का काम पूरा किए बगैर ही शाहपुर में टोल प्लाजा बनाकर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी गई है। इस मामले में दो टोल प्लाजा की दूरी के लिहाज से तो प्रावधान की अनदेखी की ही जा रही है, फोरलेन प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य अधर में रहने से वाहन संचालकों को अपेक्षित सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। शहर में कपस्या से लोहियानगर गुमटी ढाला के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर की घेराबंदी के चलते करीब तीन किलोमीटर की दूरी तक वाहनों को रेंगते हुए गुजरते देखा जा सकता है। जबकि, वाहन मालिकों व चालकों का कहना है कि फोरलेन पर 60 से 100 किलोमीटर की निर्बाध रफ्तार से वाहन परिचालन की सुविधा मिलनी ही चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।