दानापुर- जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग शुरू, किराया जान लीजिए
संक्षेप: रेलवे ने दानापुर-जोगबनी वंदे भारत की बुकिंग भी शुरू कर दी है। दानपुर से मुजफ्फरपुर का सीसी के लिए 490 और ईसी में 925 रुपया, समस्तीपुर में सीसी के लिए 555 और इसी के लिए 1060 रुपया है।
दानापुर- जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय कर दिया गया है। सोमवार को रेलवे ने आधकारिक तौर पर इसकी जानकारी साझा की। दानापुर से जोगबनी जाने वाले यात्रियों को चेयरकार (सीसी) में 1320 और एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में 2375 रुपये किराया देना होगा।

रेलवे ने दानापुर-जोगबनी वंदे भारत की बुकिंग भी शुरू कर दी है। दानपुर से मुजफ्फरपुर का सीसी के लिए 490 और ईसी में 925 रुपए, समस्तीपुर में सीसी के लिए 555 और इसी के लिए 1060 रुपए, खगड़िया के लिए सीसी में 925 और इसी में 1600 रुपए और पूर्णिया के लिए सीसी में 1185 रुपए व इसी के लिए 2120 रुपये लगेंगे।
ट्रेन नंबर 26302 और 26301 दानापुर-जोगबनी वंदेभारत एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उद्घाटन किया। पहले दिन यह उद्घाटन स्पेशल के तौर पर जोगबनी स्टेशन से खुलकर फारबिसगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा होते हुए देर रात पटना जंक्शन होते हुए देर रात को दानापुर स्टेशन पहुंची। नियमित तौर पर इस ट्रेन का परिचालन 17 सितंबर से होगा।





