Hindi NewsBihar Newsticket booking in danapur jogbani vande bharat express started know about fare
दानापुर- जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग शुरू, किराया जान लीजिए

दानापुर- जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग शुरू, किराया जान लीजिए

संक्षेप: रेलवे ने दानापुर-जोगबनी वंदे भारत की बुकिंग भी शुरू कर दी है। दानपुर से मुजफ्फरपुर का सीसी के लिए 490 और ईसी में 925 रुपया, समस्तीपुर में सीसी के लिए 555 और इसी के लिए 1060 रुपया है।

Tue, 16 Sep 2025 06:47 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटना
share Share
Follow Us on

दानापुर- जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय कर दिया गया है। सोमवार को रेलवे ने आधकारिक तौर पर इसकी जानकारी साझा की। दानापुर से जोगबनी जाने वाले यात्रियों को चेयरकार (सीसी) में 1320 और एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में 2375 रुपये किराया देना होगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

रेलवे ने दानापुर-जोगबनी वंदे भारत की बुकिंग भी शुरू कर दी है। दानपुर से मुजफ्फरपुर का सीसी के लिए 490 और ईसी में 925 रुपए, समस्तीपुर में सीसी के लिए 555 और इसी के लिए 1060 रुपए, खगड़िया के लिए सीसी में 925 और इसी में 1600 रुपए और पूर्णिया के लिए सीसी में 1185 रुपए व इसी के लिए 2120 रुपये लगेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में गंगा, कोसी और गंडक लबालब, नदियों में फिर भी क्यों नहीं ठहर रहा पानी
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

ट्रेन नंबर 26302 और 26301 दानापुर-जोगबनी वंदेभारत एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उद्घाटन किया। पहले दिन यह उद्घाटन स्पेशल के तौर पर जोगबनी स्टेशन से खुलकर फारबिसगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा होते हुए देर रात पटना जंक्शन होते हुए देर रात को दानापुर स्टेशन पहुंची। नियमित तौर पर इस ट्रेन का परिचालन 17 सितंबर से होगा।

ये भी पढ़ें:मेरी हत्या करने की साजिश रची गई थी, बोले जीवेश मिश्रा- तेजस्वी को भेजूंगा
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।