स्कॉर्पियो- ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, सासाराम में दर्दनाक हादसा
संक्षेप: सासाराम के नोखा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हैं। जिनका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में किया जा रहा है।
Mon, 6 Oct 2025 11:26 PMsandeep लाइव हिन्दुस्तान

सासाराम जिले के नोखा थाना क्षेत्र के गंगहर गांव के पास सोमवार की रात 10 बजे स्कॉर्पियो और ऑटो के टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार तीन अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हैं। जिनका इलाज सासाराम सदर अस्पताल में किया जा रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि घायल की स्थिति भी चिंताजनक बानी हुई है।
मृतकों में बिक्रमगंज थाना के मैधरा-करमैनी खुर्द गांव निवासी श्रीकांत प्रसाद और उनके परिवार के अन्य सदस्य बताए गए हैं। हालांकि पुलिस अन्य मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर वीके पुष्कर ने बताया कि सदर अस्पताल में ले गए तीनों मृतकों की पहचान नहीं हुई है। जिला प्रशासन के द्वारा पोस्टमार्टम करने संबंधित निर्देश दिया गया है।

लेखक के बारे में
sandeepलेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




