जहां गांधी जी गए हैं वहीं पहुंचा देंगे.., गायिका देवी को धमकी; ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन पर हुआ था विवाद
एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए गायिका देवी ने कहा बताया, 'किन लोगों ने उन्हें धमकी दी है अभी इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने इसे पढ़ा है। फेसबुक पर लिखा गया है कि सुधऱ जाओ वरना जहां गांधी जी गए हैं वहीं पहुंचा देंगे।'

मशहूर गायिका देवी को अब धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए गायिका देवी को धमकी दी गई है। दरअसल हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर गायिका देवी पटना के बापू सभागार में पहुंची थीं। यहां मंच संभालने के बाद जैसे ही उन्होंने 'रघुपति राघव राजा राम…ईश्वर अल्लाह तेरे नाम' भजन गुनगुनाया था तो कुछ लोगों ने सभागार में खड़े होकर उनका विरोध किया था। जिसके बाद आयोजनकर्ताओं ने हस्तक्षेप किया था। आखिरकार गायिका देवी ने इसके लिए माफी मांगी थी और फिर स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के एक गीत को वहां गाया था और फिर चली गई थी। अब यह खबर सामने आ रही है कि गायिका देवी को धमकी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि गायिका को धमकी दी गई है और कहां गया है कि जहां गांधी जी गए हैं, वहीं पहुंचा देंगे। एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए गायिका देवी ने कहा बताया, ‘किन लोगों ने उन्हें धमकी दी है अभी इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने इसे पढ़ा है। फेसबुक पर लिखा गया है कि सुधऱ जाओ वरना जहां गांधी जी गए हैं वहीं पहुंचा देंगे।’
गायिका देवी ने आगे कहा, 'कई तरह के कमेंट्स मुझे मिल रहे हैं। गायिका ने कहा कि अभी मैं काफी व्यस्त हूं, इस वजह से मैंने अभी इसपर ऐक्शन नहीं लिया है।' भोजपुरी सिंगर से इसी कार्यक्रम में बापू सभागार में कार्यक्रम के दौरान माफी मांगने को लेकर भी सवाल पूछा गया। इसपर गायिका देवी ने कहा, 'पहली बात तो यह है कि वहां माफी, माफी के लिए नहीं मांगी थी। जिस तरह का माहौल वहां बन गया था और जिस तरह का हंगामा वहां हो रहा था तो मुझे लगा कि अब वहां पर तोड़फोड़ हो जाएगा।
बहुत सारे बुजुर्ग नेतागण मेरे आसपास आ गए थे। यह लोग मुझे कई तरह की सलाह दे रहे थे। कोई कह रहा था कि आप तुरंत मंच से चले जाइए तो कोई कह रहा था कि थोड़ा सॉरी बोल दीजिए। तो माहौल की नजाकत को देखते हुए मुझे लगा कि चलो सॉरी ही बोल देती हूं। मुझे लग रहा था कि पागलों का झुंड मेरे सामने है और उन्हें शांत करने के लिए सॉरी बोला था। मैंने यह गाना गाने के लिए सॉरी नहीं बोला बल्कि वहां ऐसे हालात थे जिसके बाद मैंने सॉरी बोला है।
गायिका देवी ने कहा कि बीजेपी के कई नेता वहां मौजूद थे लिहाजा उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए। यह बहुत गलत है। भारत में महात्मा गांधी ने जिस तरह अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही है तो वहां पर अगर अल्लाह के नाम पर लोगों को दिक्कत हो रही है तो यह बहुत ही ज्यादा दुखद और गलत है।