Hindi Newsबिहार न्यूज़Third phase of NDA workers conference begins from February 6 Dilip Jaiswal said Opposition in panic

NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन के तीसरे चरण का 6 फरवरी से आगाज, दिलीप जायसवाल बोले- घबराहट में विपक्ष

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। 6 फरवरी को आगाज होगा। छह जिलों में कार्यक्रम होगा। तीसरा चरण 6 से 10 फरवरी तक चलेगा

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 26 Jan 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन के तीसरे चरण का 6 फरवरी से आगाज, दिलीप जायसवाल बोले- घबराहट में विपक्ष

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) अब तीसरे चरण का जिलास्तरीय कार्यक्रम शुरू करेगा। तीसरे चरण में छह जिलों में एनडीए के घटक दलों के बिहार के नेता सभाओं को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में एनडीए नेता संबंधित जिले के कायर्कर्ताओं में जोश भरेंगे और एकजुटता का संदेश देंगे। एनडीए घटकदलों के सभी प्रदेश अध्यक्षों ने रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छह फरवरी को दरभंगा, सात को मधुबनी आठ को अररिया और किशनगंज, नौ को समस्तीपुर तथा दस फरवरी को वैशाली जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।

इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलनों में एनडीए के कार्यकर्ताओं की आंखों में चमक और उमंग देखने को मिला है। यह बताता है कि 2025 विधानसभा चुनाव में विपक्ष एक-एक सीट के लिए तरस जाएगा। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पहले चरण में नौ कार्यकर्ता सम्मेलन हुए हैं, जिसकी सफलता से विपक्ष घबराहट में आ गया है। दूसरा चरण 27 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो एक फरवरी तक चलेगा।

ये भी पढ़ें:बेतिया से NDA का चुनावी शंखनाद, जायसवाल बोले- सेना तैयार, मिलकर लड़ेंगे
ये भी पढ़ें:BJP नारी शक्ति पर मेहरबान, दिलीप जायसवाल बोले- एक तिहाई पदों पर महिलाएं होंगी

दूसरे चरण का आगाज दरभंगा से होगा। जिसमें एनडीए के पांचों दलों के बूथ स्तर से जिला स्तर तक के कार्यकताओं की एकजुटता दिखाई देगी। सम्मेलन में भाजपा, जदयू, लोजपा रामविलास, हम और रालोमो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। एनडीए सम्मेलन में जिले के सभी कार्यकताओं से आने का आह्वान किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें