Hindi NewsBihar Newsthey want to kill me said minister jibesh mishra i will sent notice to tejashwi yadav
मेरे सिर पर पत्थर फेंक हत्या करना चाहते थे, बोले जीवेश मिश्रा- तेजस्वी को भेजूंगा नोटिस

मेरे सिर पर पत्थर फेंक हत्या करना चाहते थे, बोले जीवेश मिश्रा- तेजस्वी को भेजूंगा नोटिस

संक्षेप: बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि हमले के दौरान एक युवक मेरी गाड़ी के बोनट पर कूद गया और डंडे से मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। बाद में उसने कहा कि मेरी माइक तोड़ दी गई है। उसने खुद अपने कपड़े फाड़कर व वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।

Tue, 16 Sep 2025 05:55 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, दरभंगा
share Share
Follow Us on

दरभंगा के जाले से विधायक सह बिहार के नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि रविवार को सिंहवाड़ा प्रखंड के रामपट्टी में मेरी हत्या की साजिश रची गयी थी। बड़ा सा पत्थर मेरे सिर पर फेंककर मेरी हत्या करना चाहते थे। थाना प्रभारी ने वहां से निकालकर मेरी जान बचाई।

सोमवार को दरभंगा सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री ने कहा कि हमले के दौरान एक युवक मेरी गाड़ी के बोनट पर कूद गया और डंडे से मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। बाद में उसने कहा कि मेरी माइक तोड़ दी गई है। उसने खुद अपने कपड़े फाड़कर व वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। मैंने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि पूरे मामले का अनुसंधान करें।

ये भी पढ़ें:बिहार में नीतीश के मंत्री जीवेश कुमार की गाड़ी पर हमला, मारपीट में एक घायल
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

मंत्री ने कहा, तेजस्वी को भेजूंगा मानहानि का नोटिस

मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि मेरे सवाल का जवाब तेजस्वी दें कि जब वही पत्रकार कह रहा है कि मंत्री जी सवाल का जवाब दिए बिना भाग गए तो फिर हमने उस पर हमला कैसे कर दिया।

दरभंगा में जीवेश मिश्रा की गाड़ी पर हमला

आपको बता दें कि मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा रामपट्टी गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी दौरान एक युवक माइक लेकर मंत्री के पास पहुंचा था और उसने मंत्री से पूछा था कि यह सड़क अब तक क्यों नहीं बनी? युवक को बताया गया था कि यह सड़क पास हो चुकी है। इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया था और इसी दौरान किसी ने मंत्री की गाड़ी पर हमला कर दिया था जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। किसी तरह जीवेश मिश्रा का काफिला गांव से निकल सका था।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी का दावा- जीवेश मिश्रा ने सवाल पूछने पर पत्रकार को पीटा; वीडियो दिखाया

तेजस्वी यादव ने क्या आरोप लगाया

इधर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया था कि मंत्री जीवेश मिश्रा ने सवाल पूछने पर एक पत्रकार की पिटाई की थी। तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया था कि पत्रकार के साथ गाली-गलौज की गई थी। हालांकि, जीवेश मिश्रा ने इस आरोपों को खारिज कर दिया था।

मंत्री का यू-ट्यूबर को पीटना लोकतंत्र पर हमला : सहनी

इस विवाद पर विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा था कि नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार द्वारा एक यू-ट्यूबर की पिटाई और गाली-गलौज करना लोकतंत्र पर हमला है। वीआईपी के कार्यकर्ता इस घटना के विरोध में मंत्री जीवेश कुमार का विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि सहनी समाज से आने वाले यू-ट्यूबर की गलती मात्र इतनी थी कि उसने क्षेत्र की एक सड़क के निर्माण को लेकर प्रश्न पूछा था। उन्होंने कहा कि इस मामले की प्राथमिकी भी तब दर्ज हुई, जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव खुद थाना पहुंचे।

अब सरकार इतनी डर गई है कि पत्रकारों को भी नहीं बख्श रही है। ऐसे मंत्रियों और विधायकों को वीआईपी माफ नहीं कर सकती है। पार्टी कार्यकर्ता जीवेश मिश्रा का विरोध करेंगे।

ये भी पढ़ें:पीएम अब अमित शाह का दौरा, डेहरी-बेगूसराय में बैठक; बिहार चुनाव पर मंथन
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।