Hindi Newsबिहार न्यूज़The vicious gang that robbed 3 petrol pumps in Muzaffarpur arrested shocking revelation on the pump robbery of MLA Raju

मुजफ्फरपुर में 3 पेट्रोल पंप लूटने वाले गैंग का शातिर धराया, MLA राजू सिंह के पंप लूट पर हैरान करने वाला खुलासा

मुजफ्फरपुर में लगातार तीन पेट्रोल पंप पर लूट को अंजाम देने वाले गैंग के शातिर को पुलिस ने धर दबोचा है। जबकि उसके दो साथी भाग निकले। आरोपी ने बताया कि एमएलए राजू सिंह के पेट्रोल पंप पर सिर्फ 2700 रूपए लूटे थे, लेकिन खबर 2.7 लाख की छपी थी। जिसको लेकर गैंग में झगड़ा हो गया था।

मुजफ्फरपुर में 3 पेट्रोल पंप लूटने वाले गैंग का शातिर धराया, MLA राजू सिंह के पंप लूट पर हैरान करने वाला खुलासा
sandeep हिन्दुस्तान, मुजफ्फऱपुर, प्रमुख संवाददाताMon, 12 Aug 2024 10:43 AM
हमें फॉलो करें

मुजफ्फरपुर के रामपुरहरि, पानापुर और कांटी थाना क्षेत्र में लगातार तीन पेट्रोल पम्प लूट को अंजाम देने वाले बाइकर गिरोह के एक शातिर को पुलिस ने लोडेड कट्टा और 30 हजार कैश के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया शातिर पानापुर के जादू डबरा पोखर मोहल्ला निवासी धीरज कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तारी के समय पुलिस को चकमा देकर धीरज के साथी दो शातिर फरार हो गए। एएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर ने बताया कि पेट्रोल पम्प लोट कांडो के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया था।

जांच टीम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी-1 के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रामपुरहरि, पानापुर थानेदार और डीआईयू को शामिल किया गया था। इसी दौरान शाम में गुप्त सूचना मिली कि पेट्रोल पंप लूट की घटना में शामिल अपराधकर्मी शाहपुर मोड़ पर मोटर साईकिल के साथ खड़े हैं। थानाध्यक्ष रामपुरहरि पुलिस बल के साथ शाहपुर मोड़ पर पहुंचे तो देखा कि तीन व्यक्ति मोटर साईकिल लेकर खड़े हैं। जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे हैं। जिसको पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ा गया। भाग रहे तीनों बदमाशों में एक को पकड़ लिया। जिसने पूछताछ में अपना नाम धीरज कुमार बताया। दो युवक मोटर साईकिल पर सवार होकर भागने में सफल रहें।

BJP विधायक राजू सिंह के पेट्रोल पंप से सवा दो लाख की लूट

एएसपी ने बताया कि धीरज ने पूछताछ में घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। उसने भागे हुए दोनों साथियों का नाम बताया है। एएसपी ने बताया कि धीरज पर मानियारी और बरुराज़ थाना में केस दर्ज है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लूट कांड में गिरफ्तार धीरज ने पुलिस को बताया कि विधायक राजू सिंह के पंप से महज 2700 रुपये ही लूटे थे। लेकिन पेपर में 2.70 लाख लूट की खबर देखकर आपस में ही लुटेरों में विवाद हो गया। आपस में शक हो गया कि किसी ने पैसा दबा लिया है। मंदिर पर जाकर सबने कसम खायी तब झगड़ा खत्म हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें